Shaista Parveen News Today: पुलिस अभिरक्षा में मारे गए बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) कभी भी गिरफ्तार हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक 50 हज़ार की इनामी शाइस्ता परवीन प्रयागराज (Prayagraj) के आस-पास ही छिपी हुई हैं. एसटीएफ (STF) की 5 टीमें शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई हैं और उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता को छिपने में मदद कर रहे हैं. दरअसल, प्रयागराज और उससे सटे कौशाम्बी में गद्दी मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. इसे देखते हुए शाइस्ता को लेकर कौशाम्बी के सराय अकील इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दरअसल, पुलिस को शाइस्ता के इसी इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी.
रमेश पाल की हत्या के बाद से है फरार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अभी तक परवीन को ढूंढ नहीं पाई है. शाइस्ता पर 50,000 रुपये का इनाम है. पुलिस ने 2005 के राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को हुई हत्या के मामले में उसे भी आरोपी बनाया है. पुलिस के मुताबिक रमेश पाल की हत्या की साजिश रचने में शाइस्ता भी शामिल थी. लिहाजा, इसके बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही हैं.
अतीक की 15 अप्रैल को कर दी गई थी हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को 15 अप्रैल को प्रयागराज में तीन शूटरों ने उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब उन्हें मेडिकल के लिए पुलिस प्रयागराज अस्पताल लेकर जा रही थी. इससे एक दिन पहले उनके बेटे असद को भी एक कथित पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था. इस दौरान भी शाइस्ता सामने नहीं आई थी.