Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उससे जुड़े लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं रही हैं. उत्तर प्रदेश की बरेली सेंट्रल जेल (Bareilly Central Jail) में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ (Ashraf) से गैर कानूनी ढंग से मुलाकात कराने के मामले में उसके साले सद्दाम पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. अशरफ के साले सद्दाम (Saddam) और लल्लागद्दी ने शूटरों समेत कई गुर्गों को गैर कानूनी ढंग से अशरफ से मुलाकात कराई थी. जहा उमेश की हत्या की पूरी पटकथा लिखी गई थी. 


खबर के मुताबिक प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए अधिवक्ता उमेश पाल मर्डर केस की साजिश इन लोगों ने बरेली सेंट्रल जेल से ही रची थी. उमेश की हत्या से पहले 11 फरवरी को ये सभी लोग बरेली सेंट्रल जेल में आए थे. असद की आईडी पर 9 लोग जेल के अंदर गए और अतीक के भाई अशरफ से मुलाकात की थी.


अशरफ से गैरकानूनी मुलाकात कराने का आरोप


उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो इसके तार बरेली जेल से जाकर जुड़े, जहां अतीक का भाई अशरफ बंद था. इसके बाद पुलिस ने जब इस मामले में तफ्दीश बढ़ाई तो इस बात का खुलासा हुआ कि उमेश की हत्या की साजिश यहां रची गई थी. इसके बाद बरेली जेल के स्थानीय थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ के साले सद्दाम, उसके करीबी लल्लागद्दी और जिला जेल के अधिकारी, सिपाही शिव हरि के अलावा जेल में सामान पहुंचाने वाले एक टेंपो चालक समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.


बरेली जेल प्रकरण में अशरफ से अवैध तरीके से मिलने के मामले में अभी तक 11 लोग जेल जा चुके हैं. एसपी सिटी ने बताया की एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फरार चल रहे अशरफ के साले सद्दाम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी में पार्षद बनना नहीं आसान, वर्चस्व की लड़ाई में हो चुकी हैं कई हत्याएं, खूनी रहा है इतिहास