Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के करीबी के iPhone चैट से खुले कई राज, क्या अब सुलझ जाएंगी कई गुत्थियां?
Lucknow news: खान सौनत हनीफ के आईफोन के चैट हिस्ट्री से पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से कई जानकारी इक्कठा किए हैं, पुलिस के अनुसार खान सौनत को ये आइफोन अतीक ने दिया था.
![Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के करीबी के iPhone चैट से खुले कई राज, क्या अब सुलझ जाएंगी कई गुत्थियां? Atiq Ahmed Advocate Saunat Khan iPhone chat secrets revealed and Solve Umesh Pal Murder Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के करीबी के iPhone चैट से खुले कई राज, क्या अब सुलझ जाएंगी कई गुत्थियां?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/fb82dac89ae121e291728f4c5739ed891682402131774125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल अपहरण कांड (Umesh Pal Case) में उम्र कैद की सजा काट रहे खान सौनत हनीफ के चैट हिस्ट्री से कई खुलासे हुए हैं. इसमें गुजरात से दिल्ली तक के कई राज सामने आ रहे हैं. पुलिस सौनात हनीफ का आईफोन बरामद करके फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से इसका डेटा भी रिकवर कर रही है.
बीते बुधवार को कोर्ट के आदेश पर धूमनगंज थाने में सौनत हनीफ को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, जिसमें कई चौकाने वाले जानकारी निकल कर सामने आए थे, इसी पूछताछ के दौरान आई फोन के चैट से और जानकारी सामने आई है. खान सौलत हनीफ अतीक अहमद के खास वकील भी रहे हैं, अतीक अहमद के कई मुकदमों की पैरवी भी किए हैं.
अतीक ने दिया था आईफोन
पूछताछ में खान सौलत हनीफ के बताने पर पुलिस ने पिस्टल, आईफोन, और दो मोबाइल जब्त किए थे. पुलिस का दावा है की ये आई फोन खान सौलत को अतीक अहमद ने दिया था. पुलिस के अनुसार अतीक के जेल से एक रजिस्टर मिला था, जिसमें आईफोन से संबंधित कई आईडी और कोड लिखे हुए थे.
ये आइफोन उमेश पाल हत्याकांड यानी 24 फरवरी 2023 से पहले खरीदे गए थे. जेल में बंद अतीक और अशरफ के अलावा शूटरों और साजिशकर्ता को एक-एक आईफोन दिए गए थे. अब सौलत के आईफोन से पुलिस ने कई जानकारी जुटाई है, करोड़ों के लेनदेन से लेकर अन्य जानकारी भी पुलिस को मिली है. पुलिस आईफोन की मदद से हर चैट की जानकारी खंगालने में लगी हुई है.
अभी भी फरार हैं उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी
अब से 2 महीने पहले 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या की गई थी. जिसके दो आरोपी असद और गुलाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, लेकिन अभी भी इसके तीन मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर पुलिस के गिरफ्त से फरार हैं. इन तीनों आरोपियों पर पुलिस 5- 5 लाख का इनाम रखी है.
बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 50 हजार का इनाम रखा गया है.
ये भी पढ़ें - UP News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, अलग-अलग नंबरों से आए कॉल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)