UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) अब मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. विजय मिश्रा पर लगा तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. मुट्ठीगंज के प्लाई और माइका व्यवसाई ने विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अतरसुइया थाने (Attarsuiya Police Station) में मुकदमा दर्ज हुआ है. 20 मई 2023 को अतरसुइया थाने में सईद अहमद नामक व्यक्ति ने विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया है.
सईद अहमद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 120000 रुपये की प्लाई गई थी. सईद अहमद का आरोप है कि उधार पैसा मांगने पर विजय मिश्रा ने उन्हें धमकाया. सईद अहमद के अनुसार विजय मिश्रा ने अतीक अहमद औक उनके गुरुओं के नाम पर धमकी देते हुए 3 करोड़ की रंगदारी भी मांगी. उनका आरोप है कि अतीक अहमज ने जान से मारने की धमकी भी दी है. व्यवसाई का कहना है मेरे पास फोन रिकॉर्डिंग मौजूद है और मैं यह साबित कर सकता हूं.बरहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
15 अप्रैल को हुई थी अतीक अहमद की हत्या
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी में लिए गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस मामले में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया था. इसके अलावा अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस समय फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
अतीक अहमद के एक और वकील हो चुके हैं गिरफ्तार
अतीक अहमद के एक और वकील सौलत हनीफ भी उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार हो चुके हैं. सौलत हनीफ 2017 में अतीक अहमद के जेल जाने के बाद से ही उसके आर्थिक मामलों को देख रहा था. उमेश पाल की हत्या की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार वकील ने कबूल किया है कि वह न केवल डॉन के पैसे के मामलों को संभालता था, बल्कि अवैध रूप से या कानूनी रूप से अर्जित धन को या तो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन या उसके अकाउंटेंट राकेश को सौंप देता था.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में भी चलेगा अवैध मजारों पर बुलडोजर! बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, की ये मांग