Atiq Ahmed: अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) पर मुकदमा दर्ज कराने वाले प्लाईवुड कारोबारी मोहम्मद सईद के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है. 57 सेकंड के ऑडियो में विजय मिश्रा तीन करोड़ रुपए की बात कर रहा है. मोहम्मद सईद से कह रहा है कि अतीक अहमद ने जो तीन करोड़ रुपए दिए थे उसका हिसाब कब करोगे.


अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा मोहम्मद सईद को बता रहा है कि कुछ लोग अभी थोड़ी देर में पहुंचेंगे और उनसे हिसाब कर लेना. इसके अलावा मोहम्मद सईद के मुंशी द्वारा उसके पास तकादा करने पर भी नाराजगी जता रहा है. सूत्रों की मानें तो प्लाईवुड कारोबारी से विजय मिश्रा ने कुछ सामान खरीदा था.


नई संसद के उद्घाटन में सपा सांसद शामिल होंगे या नहीं? अखिलेश यादव ने लिया चौंकाने वाला फैसला


यहां हुई थी एफआईआर
उसी रुपए के लिए मोहम्मद सईद के मुंशी ने तकादा किया था. मोहम्मद सईद ने विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ रंगदारी मांगने का अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था. मुट्ठीगंज के प्लाई और माइका व्यवसाई ने विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. ये एफआईआर बीते 20 मई को सईद अहमद नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई थी.


सईद अहमद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 1,20,000 रुपये की प्लाई गई थी. सईद अहमद का आरोप है कि उधार पैसा मांगने पर विजय मिश्रा ने उन्हें धमकाया. सईद अहमद के अनुसार विजय मिश्रा ने अतीक अहमद औक उनके गुरुओं के नाम पर धमकी देते हुए तीन करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी. उनका आरोप है कि अतीक ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.


तब व्यवसाई ने दावा किया था कि उसके पास फोन की रिकॉर्डिंग मौजूद है. वो लगाए गए आरोपों को सच साबित कर सकता है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. लेकिन अब ये फोन रिकॉर्डिंग का ऑडियो सामने आया है.