Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में शूटर लवलेश तिवारी को भी लगी थी गोली, अब अस्पताल में भर्ती
Atiq Ahmed Killed: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) हत्याकांड के शूटर लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari) को गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में शूटर लवलेश तिवारी को भी लगी थी गोली, अब अस्पताल में भर्ती Atiq Ahmed Ahmed Ashraf Murder Shooter Lovelesh Tiwari shot hospitalized Swaroop Rani Hospital Prayagraj Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में शूटर लवलेश तिवारी को भी लगी थी गोली, अब अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/a4fc85e7c6bb100cdd29fb603e0ab6041681632324257369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) हत्याकांड के आरोपी तीनों शूटरों को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार किए गए शूटरों लवलेश तिवारी (Lovelesh Tiwari), सनी सिंह (Sunny Singh) और अरुण मौर्य (Arun Maurya) उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उस वक्त पुलिस फायरिंग में शूटर लवलेश तिवारी को गोली लग गई थी.
सूत्रों के अनुसार लवलेश तिवारी को घटना स्थल पर ही क्रास फायरिंग के दौरान गोली लगी थी. जिसके बाद जिसके बाद अब उसे प्रयागराज के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उसकी हालात क्या है, इसको लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है. जबकि सूत्रों की मानें तो सूटर को प्रयागराज स्थित स्वरुपरानी अस्पताल में रखा गया है. इसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर लवलेश तिवारी को लेकर उसके पिता और भाई की प्रतिक्रिया आई है.
Watch: रामगोपाल यादव का दावा, कहा- मीडिया ने अतीक को बना दिया गैंगस्टर, हो जाती हैं कुछ घटनाएं
क्या बोले पिता और भाई?
शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा, "हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है. यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता. यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था." जबकि सूत्रों का दावा है कि लवलेश तिवारी बांदा का जिसने अतीक और अशरफ की हत्या की है. परिवार वालों ने बहुत पहले ही उससे संबंध तोड़ दिए थे.
जबकि लवलेश तिवारी के छोटे भाई सर्वेश तिवारी ने कहा, "वो नशा बहुत करते थे, घर पर बहुत कम आते थे. करीब एक हफ्ते पहले आखिरी बार घर आए थे. मुझे यूट्यूब से कल की घटना की जानकारी मिली. हमें बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि ऐसा होगा. नेचर तो उनका ठीक ठाक था, लेकिन नशा ज्यादा करते थे. वो अपने बारे में कुछ नहीं बताते थे कि कहां जा रहे हैं, कहां से आ रहे हैं. रात के 12-1 बजे भी घर आते थे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)