Atiq Ahmed Case: अतीक-अशरफ की हत्या का आरोपी शूटर सनी सिंह है आदतन अपराधी, अपनी मां की पीट-पीटकर कर दी थी ऐसी हालत
Shooter Sunny Singh: शूटर सनी सिंह की मां कृष्णा देवी ने कहा कि सनी से रिश्ता इसलिए खत्म कर लिया, क्योंकि पिता की मृत्यु के बाद वह उन्हें मारने पीटने लगा था और घर से भगा दिया था.

Atiq Ahmad and Ashraf Ahmad Shot dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वालों में से एक शूटर सनी सिंह (Shooter Sunny Singh) हमीरपुर (Hamirpur) का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक 2016 से वह क्राइम की दुनिया में आया, लेकिन हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार उसने 14 साल की उम्र में ही पहला जुर्म किया था. इसका खुलासा उसकी मां ने किया है. अज्ञातवास में जिन्दगी काट रही सनी सिंह की मां को हमने ढूंढ निकाला, जो हमीरपुर जिले की सीमा और बांदा जनपद के जसपुर थाना क्षेत्र में रहती है.
हमीरपुर जनपद में कुरारा थाना कस्बे का रहने वाला सनी सिंह, जो क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था. इसकी तफ्तीश के दौरान पुलिस से पता चला कि उसने 2016 से क्राइम करना शुरू किया. पहली वारदात के तौर पर उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद वह लगातार क्राइम करता चला गया. वह अपने ही थाना क्षेत्र में 14 क्राइम की घटनाओं को अंजाम देकर हिस्ट्रीशीटर बन गया, लेकिन अभी तक हमें यह नहीं पता चल सका कि 2016 से पहले सनी क्या करता था. इसके बारे में न तो हमें सनी सिंह का छोटा भाई पिंटू ही कुछ बता सका और न ही उसके पड़ोसी.
14 वर्षों से भाई के घर रह रही है शूटर की मां
सनी क्राइम की दुनिया में कैसे आया इससे पर्दा उठाने के लिए हमें उसकी मां की तलाश थी, क्यूंकि एक मां से बेहतर अपने बेटे के बारे में कोई नहीं बता सकता है. इसलिए हमने सनी सिंह की मां को ढूंढ निकाला. हमीरपुर जनपद की सीमा से लगे बांदा के जसपुर थाना क्षेत्र के सिकाहुला गांव पहुंचने पर पता चला कि सनी की मां कृष्णा देवी यहां बीते 14 सालों से अपने भाइयों के घर में रह रही है. एक भाई की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा एनसीआर में रहता है. कृष्णा देवी खुद मेहनत मजदूरी करती है और उसी के सहारे जीवन यापन करती है. आस पड़ोस के लोग भी उसकी मदद कर देते हैं.
तंग आकर मां ने छोड़ा घर
कृष्णा देवी से जब उसके बड़े बेटे सनी सिंह के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसका सनी सिंह से कोई रिश्ता नहीं है. जब पूछा कि आप उसकी मां हैं, तो ऐसा क्यों बोल रही हैं. इस पर कृष्णा देवी ने कहा कि सनी से रिश्ता इसलिए खत्म कर लिया, क्योंकि पिता की मृत्यु के बाद वह उन्हें मारने पीटने लगा था और घर से भगा दिया था. कृष्णा देवी ने बातों-बातों में बताया कि जब सनी 13-14 साल का था, तब उसने मुझे मारा, तो उनका हाथ टूट गया था, जिसका इलाज न होने पर वह टेढ़ा हो गया है. तब से ही वह अपने भाइयों के घर चली आई थीं.
ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सपा प्रत्याशी के BJP में शामिल होने पर भड़के अखिलेश यादव, जानिए क्या किया दावा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

