UP News: पिछले साल मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से जुड़े मामले में मंगलवार को प्रयागराज की जिला कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. जिला अदालत में जज विष्णु चंद्र मिश्रा की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे के ट्रायल की सुनवाई होनी थी. सुनवाई में मुकदमे के पहले गवाह धूमनगंज थाने के तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य का बचा हुआ बयान दर्ज होना था. इंस्पेक्टर राजेश मौर्य आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके. 


जानकारी के मुताबिक सरकारी काम में व्यस्त होने की वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हुए. उनके पेश नहीं होने की वजह से मामले की सुनवाई टल गई है. इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य इन दिनों प्रयागराज के ही करेली थाने के प्रभारी हैं. जिला अदालत में इस मामले में अब 8 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी.


चित्रकूट जेल में बंद
माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ के मर्डर केस में तीन आरोपी सनी सिंह उर्फ पूरन सिंह उर्फ मोहित सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य मौके से गिरफ्तार हुए थे. इनके पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई थी. तीनों आरोपी इन दिनों यूपी की चित्रकूट जेल में बंद है. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पिछले साल 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुई थी. हत्या की वारदात को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में अंजाम दिया गया था.


Crime News: बेटे की शराब की लत से परेशान पिता ने पीट-पीट कर की हत्या, जाने कैसे हुआ खुलासा


इस बेहद चर्चित और हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी. मर्डर केस की जांच करने वाली एसआईटी ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में 13 जुलाई 2023 को चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में मौके से गिरफ्तार किए गए सनी, लवलेश और अरुण को आरोपी बनाया गया था. सीजेएम कोर्ट ने चार्जशीट को मंजूर करते हुए मामले को ट्रायल के लिए सेशन कोर्ट भेज दिया था. जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि के मुताबिक 8 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य से बचाव पक्ष की जिरह होगी.