Atiq Ahmed News: अतीक-अशरफ के वकील का दावा- 'मेरी जान को खतरा, करा सकते हैं हत्या, घटना के वक्त भी...'
Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने अपनी जान का खतरा बता कर एक बड़ा दावा किया है.
Atiq Ahmed Murder News: प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की गोली मारकर बीते शनिवार को हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद ही तीनों आरोपियों को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन अब अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने दावा किया है कि मेरी जान को खतरा है.
अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने एक इंटरव्यू में सवाल के दौरान बड़ा दावा किया है. इंटरव्यू के दौरान जब वकील से पूछा गया कि क्या आपको भी जान का खतरा है? इस सवाल का जवाब देते हुए वकील ने जो जवाब दिया वो चौंकाने वाला था. विजय मिश्रा ने कहा कि हां मेरी जान को निश्चित तौर पर खतरा है. जब वो घटना हुई तो मैं उस वक्त भी अतीक अहमद और अशरफ के निकट ही था. मैं उनके मुकदमों की पैरवी कर रहा हूं.
जानिए क्या कहा?
वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अगर ये पुलिस कस्टडी में ही अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करा सकते हैं तो मेरी भी जान के पीछे पड़ सकते हैं. अपने इस इंटरव्यू के दौरान वकील ने अशरफ से जुड़ी एक चिट्ठी का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अशरफ चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि अगर मेरी हत्या हो जाए तो ये चिट्ठियां सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेज दी जाए.
वकील द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अशरफ हत्या की पहले से ही आशंका थी. विजय मिश्रा जब बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए थे तो अशरफ ने उन्हें चिट्ठी के बारे में जानकारी दी थी. बेरली जेल में जब अशरफ से उनकी मुलाकात हुई तो अशरफ ने विजय मिश्रा को चिट्ठी के बार में बताया था. अशरफ ने कहा था कि मुझे एक अधिकारी ने मरवाने की धमकी दी थी. हिंदी अखबार दैनिक जागरण को दिए गए इंटरव्यू में अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने ये जानकारी दी है.