Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम जारी, स्कैनिंग में हुआ ये खुलासा
Atiq Ahmed News: प्रयागराज में शनिवार रात 10.30 बजे अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई. इस मामले में तीन आरोपियों- लवलेश, सनी और अरुण को गिरफ्तार किया.
![Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम जारी, स्कैनिंग में हुआ ये खुलासा Atiq Ahmed Ashraf Murder Case Postmortem process started doctors arrived Atiq Ahmed Ashraf Murder: अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम जारी, स्कैनिंग में हुआ ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/a7f12f9bf1d881cba8b00a9360e6bce61681581882408487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के कल्विन अस्पताल के बाहर मारे गए अतीक अहमद और अशरफ अहमद का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई. डॉक्टर्स की टीम ने अशरफ और अतीक के शव का एक्सरे किया. जिसमें यह बात सामने आई कि दोनों के शरीर में कई गोलियां फंसी हुई हैं. अतीक और अशरफ के शव में गोलियों के एंट्री प्वाइंट्स हैं लेकिन एग्जिट प्वाइंट्स नहीं हैं, ऐसे में शवों का एक्सरे किया गया.
पांच डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पोस्टमार्टम से पहले शवों की स्कैनिंग भी की जाएगी, ताकि गोलियों के बारे में पता चल सके. आशंका है कि अतीक को 9 और अशरफ को 7 गोलियां लगी हैं. समझा जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अतीक और अशरफ के शव बहनोई और चचेरे भाई को सौंपेगी. अतीक और अशरफ जब मेडिकल जांच के लिए जा रहे थे , तभी शनिवार को उन्हें गोली मार दी गई.
CM योगी ने दिए जांच के आदेश
उधर, इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं. वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक और अशरफ को एक अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती केंद्रीय जेल से 26 मार्च को प्रयागराज ले आई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)