Atiq Ahmed Postmortem Report: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के तीसरे दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद को आठ गोली और उसके भाई अशरफ को छह गोलियां मारी गई थीं. प्रयागराज (Prayagraj) स्थित स्वरूपरानी अस्पताल (Swaroop Rani Hospital) में रविवार को इन दोनों का पोस्टमार्टम किया गया था.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को हुआ था. जबकि सोमवार को इन दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद को आठ और उसके भाई अशरफ अहमद को छह गोलियां लगी थीं. सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद के सिर में एक, गर्दन में एक, सीने पर दो और बाकी गोलियां शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगी हुई थी. उसके पेट और हाथ में भी गोली लगी हुई थी.
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद ने हमलावरों को पहचान लिया था? इस वजह से बढ़ी आशंका
अशरफ को कहां लगी थी गोली?
पूर्व सांसद अतीक अहमद को सिर में बाईं कनपटी से ऊपरी हिस्से में भी गोली लगी हुई थी. जबकि अतीक के भाई अशरफ अहमद के सिर में दो गोलियां मारी गई थीं. अशरफ के सिर के अलावा गले, सीने और पेट में भी गोलियां लगी हुई थीं. इससे पहले रविवार को स्वरूपरानी अस्पताल में पांच डॉक्टर्स की टीम ने इन दोनों का पोस्टमार्टम किया था. वहीं दोपहर करीब एक बजे दोनों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. इस दोहरे हत्या का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया था.