Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपियों की आज पेशी, 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ा सकती है कोर्ट
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ शूटआउट केस में आज लवलेश, सनी और अरुण की कोर्ट में पेशी होगी, कोर्ट तीनों आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड को 14 दिनों के लिए फिर से बढ़ा सकती है.
Atiq Ashraf Shootout: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या करने के बाद मौके से पकड़े गए तीनों शूटर्स की आज कोर्ट में पेशी होगी. शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड आज खत्म हो रही है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. सुरक्षा को देखते हुए तीनों आरोपियों कि पेशी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कराए जाने की उम्मीद की जा रही है. तीनों आरोपी इन दिनों यूपी की प्रतापगढ़ जेल जिला जेल में बंद हैं.
अतीक अहमद और अशरफ शूटआउट केस में आज लवलेश, सनी और अरुण की कोर्ट में पेशी होगी, माना जा रहा है कोर्ट तीनों आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड को 14 दिनों के लिए फिर से बढ़ा सकती है. तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ की जेल में रखा गया है, इससे पहले उन्हें प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया था लेकिन इसी जेल में अतीक का बेटा अली अहमद भी बंद है, जिसके बाद तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी, जब उन्हें कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया था. तीनों शूटर फर्जी पत्रकार बनकर आए थे. पत्रकारों ने जब अतीक और अशरफ से बात करनी शुरू की, इसी बीच मीडिया के कैमरों के सामने ही आरोपी ने अतीक के सिर में गोली मार दी थी. इसके बाद तीनों ने दोनों भाईयों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद उन्होंने वहीं पर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
ये तीनों आरोपी अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं. लवलेश तिवारी बांदा का, आरोपी अरुण मौर्य कासगंज और सनी हमीरपुर जनपद का है. पूछताछ में सामने आया है कि तीनों अतीक की हत्या के इरादे से ही प्रयागराज आए थे.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिन्दू युवा वाहिनी के जुलूस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, BJP विधायक समेत 10 घायल