Atiq Ahmed News: उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal Case) में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट (Prayagraj Court) से उम्र कैद की सजा मिलने के बाद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर उसे बिल्ला नंबर (Badge Number) अलॉट हो गया है. अतीक अहमद इस जेल में कैदी नंबर 17052 बन गया है. अब से माफिया अतीक को उसके नाम की बजाय उसके बिल्ला नंबर से पुकारा जाएगा. यही नहीं उसे सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई है. जिसे अब अतीक को पहनना होगा. 


अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद फिर से साबरमती जेल भेज दिया गया है. जहां अतीक अहमद अब एक सजायाफ्ता कैदी की तरह जिंदगी गुजारेगा. जेल प्रशासन की ओर से उसे बिल्ला नंबर 17052 अलॉट कर दिया गया है, जो अब उसकी पहचान है. इसके साथ ही उसे कैदियों वाली वर्दी भी दी गई है. अतीक अहमद को दो जोड़ी कैदियों वाली वर्दी दी गई है. इनमें दो जोड़ी सफेद कुर्ता, पायजामा, टोपी और गमछा दिया गया है. जेल में रहते हुए अब उसे यही वर्दी पहननी होगी. 


जेल में ऐसी होगी अतीक अहमद की जिंदगी


जेल मैनुअल के मुताबिक अतीक अहमद को अब काम भी करना होगा. अतीक को सश्रम कारावास की सजा मिली है ऐसे में उसे जेल में अब रोजाना काम भी करना होगा. काम के बदले अतीक अहमद को रोजाना 25 रूपये मिलेंगे. जेल में अतीक अहमद का अकाउंट भी खोला गया है. काम के बदले अतीक अहमद को जो पैसे मिलेंगे वह इसी अकाउंट में जमा होते जाएंगे. अतीक को कुशल कारीगर की कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए उसे रोजाना सिर्फ 25 रुपये मिलेंगे. कुशल कामगारों को रोजाना 40 रुपये का भुगतान किया जाता है. 


लाइन में खड़े होकर लेना होगा खाना


अतीक अहमद को जेल में खेती, किसानी, माली, बढ़ई, साफ-सफाई, जानवर पालन समेत अन्य काम में से किसी एक को चुनना होगा. उसे दूसरे सजायाफ्ता कैदियों की तरह लाइन में खड़े होकर खाना लेना होगा. नियम के मुताबिक अतीक अहमद को भी अब काम के लिए भोर में ही उठाया जाएगा. साबरमती जेल में अब से उसे पक्का कहा जाएगा. हालांकि उसे अब पहले से ज्यादा खाना दिया जाएगा. पहले उसे 380 ग्राम रोटी के साथ दाल चावल दिया जाता था, लेकिन अब 500 ग्राम रोटी व अन्य सामान मिलेंगे. 


सजायाफ्ता होने के बाद अतीक की बैरक भी बदल दी गई है. अतीक अब सजायाफ्ता कैदियों की पक्का बैरक में रहेगा. सजायाफ्ता होने के बाद अब अतीक अहमद की हनक भी कम होगी.  


ये भी पढ़ें- Rampur News: आजम खान परिवार पर नई मुसीबत! घर पर हुआ जादू टोने से हमला, लाल चुनरी के साथ फेंकी संदिग्ध पोटली