Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच गुजरात से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) लाया जा रहा है. अतीक के काफिले के साथ बड़ी संख्या में यूपी पुलिस के जवान और मीडियाकर्मी चल रहे हैं. गुजरात के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए काफिले की एंट्री यूपी में हो चुकी है. बता दें कि अतीक बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी है. वह उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी है. इसके साथ ही वह 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण का आरोपी भी है. अपहरण के इसी मामले में कल यानी 28 मार्च को कोर्ट का फैसला आना है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के परिवार का नाम भी सामने आया है. गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. 


क्या कहा अतीक की बहन और वकील ने
इस बीच अतीक के काफिले के साथ चल रही उसकी बहन ने बड़ा बयान दिया है. अतीक की बहन ने कहा कि, जो फैसला आएगा वह हमें स्वीकार है, हमें सुरक्षा व्यवस्था का डर है. हम पीछा नहीं कर रहे हैं, हम साथ आ रहे हैं. परिवार में कोई नहीं है, सभी जेल में हैं. काफिले के साथ अतीक की बहन और वकील चल रहे हैं. वकील के मुताबिक अभी तक तो सुरक्षित ले जाया जा रहा है. बता दें कि जेल से निकलते वक्त अतीक ने कहा था कि उसकी जान को खतरा है. उसने कहा था कि मुझे कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रहे हैं. रास्ते में अतीक से मीडिया ने पूछा कि डर लग रहा है? तो उसने कहा कि किस बात का डर. 


अतीक के भाई को लेने जेल पहुंची पुलिस
वहीं प्रयागराज पुलिस अतीक को लेकर झांसी से चल चुकी है. प्रयागराज में पुलिस टीम उसका इंतजार कर रही है. अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जिला कारागार लेने पहुंची है. अतीक आज 3-4 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. इस दौरान उसका काफिला चार राज्यों (गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश) से होकर गुजर रहा है. यह सफर कुल 1300 किलोमीटर का है.  अतीक के काफिले में पुलिस के 45 जवान मौजूद हैं. 


Atiq Ahmed Shifting: अतीक अहमद की यूपी में एंट्री, पांच साल बाद वापस लौटा माफिया, 3 राज्यों से गुजरा काफिला