Bareilly News: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) का साला सद्दाम (Saddam) यूपी एसटीएफ (UP STF) की गिरफ्त में है. अशरफ का साला सद्दाम जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. उसने जेल में साथियों के साथ रहने की मांग की है. गिरफ्तारी के बाद सद्दाम को केंद्रीय कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.


उसे पहले ही दिन जेल में धाक जमाने की कोशिश की और स्पेशल बैरक में अकेले रहने से मना कर दिया. सद्दाम ने कहा कि 302 का मुजरिम नहीं है. इसलिए उसे अन्य कैदियों के साथ रहने दिया जाए. सद्दाम की फरमाइश सुनकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पहले के मामले को भूलकर एक कैदी की तरह रहो.


जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना सद्दाम


परिचिति लोगों से मिलने पर भी सद्दाम के लिए पाबंदी लगा दी गई है. उसे 10 लोगों की लिस्ट बनाने को कहा गया है. लिस्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी. जांच के बाद मुलाकातियों से सद्दाम को मिलने की इजाजत मिलेगी. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सद्दाम को जेल में आम कैदियों जैसा खाना दिया जा रहा है. हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद सद्दाम खासा बेचैन बताया गया है. सद्दाम को भी तीखे और चटपटे व्यंजनों के बजाय दाल रोटी परोसी गई. माफिया अशरफ के साले सद्दाम को केंद्रीय कारागार 2 में रखा गया है.


पहले दिन धाक जमाने की कोशिश नाकाम


केंद्रीय कारागार 2 में उसके बहनोई अशरफ ने भी तीन साल का समय गुजारा था. जेल स्टाफ से सांठगांठ कर सद्दाम बहनोई को सुख सुविधाएं मुहैया कराता था. मामले में जेल अधीक्षक समेत आठ अफसर-कर्मचारी निलंबित हुए थे. सद्दाम से सांठगांठ के दो आरक्षी भी बरेली जेल में बंद हैं.


हाई सिक्योरिटी बैरक में होने के बावजूद जेल प्रशासन की नींद हराम है. इसलिए जेल प्रशासन फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है. सद्दाम का खास गुर्गा लल्ला गद्दी, फुरकान समेत कई साथी भी बरेली जेल में हैं. गौरतलब है कि एक लाख के इनामी सद्दाम को यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सद्दाम को बरेली जेल भेज दिया गया. 


Hardoi News: रेप का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, 6 साल की मासूम के साथ की थी दरिंदगी