Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने सद्दाम की सशर्त जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने जमानत अर्जी मंजूर की. सद्दाम के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में बरेली के थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई गई थी. 


अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ मोहम्मद हसीन नाम के शख्स ने बरेली में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि सद्दाम अपना नाम मुश्ताक बताकर उसके मकान में किराए पर रह रहा था. जब हसीन ने सद्दाम से घर का किराया मांगा तो मुश्ताक ने उसे देने से इनकार कर दिया और अपना असली नाम सद्दाम बताते हुए उसे धमकाया. 


सद्दाम पर धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप
मोहम्मद हसीन ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उन्होंने सद्दाम से घर का किराया मांगा तो उसने इनकार कर दिया और बताया कि उसका असली नाम सद्दाम है. इसके साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने दोबारा उससे किराया मांगने की कोशिश की तो  वो उसे जान से मार देंगे. 


उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद सद्दाम कमरे में रखा बैग लेकर फरार हो गया, जिसमें 50 हजार रुपये, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक थीं. याची अब्दुल समद उर्फ सद्दाम 19 फरवरी 2024 से जेल में बंद है. सद्दाम को प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में भी आरोपी बनाया गया है. जिसके बाद से वो यूपी की बदायूं जेल में बंद है. 


UP Politics: 'सत्ता के लालच में कुछ भी...', अजय राय का सीएम योगी पर बड़ा बयान


अतीक अहमद का भाई अशरफ जब बरेली जेल में बंद था तब उसका साला सद्दाम ही अशरफ़ के सारे कामकाज को संभालता है. उमेश पाल मर्डर केस में भी उसकी भूमिका सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. सद्दाम को भले ही धोखाधड़ी के इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन, फिर भी वो जेल से बाहर नहीं आ सकेगा.