Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के मामले में चल रही जांच में हर रोज नए खुलासे हो रहा हैं. सूत्रों के अनुसार अब जांच में सामने आया है कि अतीक अहमद ने साबरमती जेल (Sabarmati Central Jail) से गुजरात (Gujarat) समेत पांच राज्यों में 1500 करोड़ का कारोबार फैसया था. अब इसपर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है.
अतीक अहमद की गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में काफी संपत्ति थी. जब माफिया पर शिंकजा कसना शुरू हुआ तो उसके अपने पार्टनर भी धीरे-धीरे किनारा करने लगे हैं. जेल में बंद अतीक अहमद ने जेल में बंद रियल एस्टेट कारोबारी भाइयों के साथ पार्टनरशिप में काम किया था. जेल में बंद दो सगे भाई जीतू और केतन के साथ अतीक ने जमीन के कारोबार में पार्टनरशिप की थी.
यहां मिल रहे लिंक
इन दोनों का गुजरात में जमीन समेत अन्य कारोबार में भी वर्चस्व है. कारोबारी नजीर बोरा और उसके बेटे अली रजा के साथ भी धंधे में पैसा लगाया था. नजीर भी अतीक के साथ जेल में रह चुका है. असल में जब प्रयागराज में अतीक अहमद की संपत्तियों पर बुलडोजर चलना शुरू हुआ तो उसने अपराध से कमाई गई दौलत को गुजरात में निवेश करना शुरू कर दिया.
एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस को राजस्थान में भी अतीक अहमद के करोड़ों के निवेश के प्रमाण मिले हैं. माउंट आबू में एक होटल के मालिक बॉबी भाई के साथ अतीक अहमद कोई बड़ा कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अजमेर के एक होटल में भी पार्टनरशिप के प्रमाण मिले हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद की संपत्ति की चल रही जांच में और कई पार्टनर्स का नाम सामने आने की आशंका है.
बता दें कि बीते 14 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.