Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज कोर्ट में मंगलवार को पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ फैसला आते ही एक ओर जहां उसके आतंक के अंत होने की राह मिली वहीं दूसरी ओर उसका राजनीतिक करियर भी खत्म हो गया. यूं तो अतीक ने बीते कई सालों से विधानसभा और लोकसभा का मुंह नहीं देखा लेकिन अपने दबदबे और दबंगई के दम पर उसने कई चुनाव जीते.


1 बार लोकसभा सांसद और 5 बार विधायक रहे अतीक के खिलाफ मंगलवार को प्रयागराज में सांसद-विधायकों के खिलाफ दर्ज मामले सुनाने वाली अदालत यानी एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया.


अब चुनाव नहीं लड़ सकता है अतीक?
अदालत ने अतीक को 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में सश्रम आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई. अदालत के इस फैसले के बाद अब वह चुनाव नहीं लड़ सकता है.


जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार किसी मौजूदा या पूर्व सांसद या विधायक के खिलाफ 2 साल या उससे ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो वह 6 साल तक इलेक्शन नहीं लड़ सकता है. हालांकि अतीक फिलहाल किसी सदन का सदस्य नहीं है लेकिन अब उसके चुनाव लड़ने पर तलवार लटक गई है.


शाइस्ता परवीन की राजनीति पर भी पड़ा असर!
इतना ही नहीं अतीक के साथ-साथ उसकी बीवी शाइस्ता परवीन और परिजनों की भी राजनीति पर असर पड़ रहा है. माना जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रयागराज नगर निगम में शाइस्ता परवीन को उम्मीदवार घोषित कर सकता है. हालांकि अतीक पर फैसला आने के बाद अब बसपा के नेताओं ने भी शाइस्ता के खिलाफ जुबान खोली है.


बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर ने शाइस्ता को प्रत्याशी तक मानने से इनकार कर दिया है. हिन्दी अखबार दैनिक जागरण में प्रकाशित एक खबर के अनुसार शाइस्ता परवीन के बसपा प्रत्याशी होने के दावे  को जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम ने सिरे से खारिज कर दिया है. हालांकि पार्टी में एक वर्ग ऐसा भी है जो शाइस्ता को फिलहाल चेहरा मान रही है.


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद की सजा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें- क्या कहा?


शाइस्ता पर बटी बसपा
रिपोर्ट के अनुसार बसपा जिला अध्यक्ष टीएन जैसल ने कहा कि शाइस्ता को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें महापौर पद का प्रत्याशी माना गया. उधर जोनल कोआर्डिनेटर ने कहा कि शाइस्ता कभी भी प्रत्याशी थीं ही नहीं.


हालांकि प्रयागराज नगर निगम के आगामी चुनावों में बसपा का चेहरा कौन होगा इस पर फैसला बसपा की जिला इकाई की आगामी कार्यकारिणी बैठक में 3 अप्रैल को होगा. माना जा रहा है कि बसपा प्रयागराज नगर निगम के लिए तीन और नामों पर भी विचार कर रही है.