Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद की सजा पर सपा नेता राजपाल कश्यप बोले- 'यह सरकार की उपलब्धि नहीं बल्कि...'
UP Politics: राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून व्यवस्था की बात करते हैं जबकि इनके गृहमंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचल दिया लेकिन आज तक गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ
Lucknow News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की सजा के बाद सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि यह सरकार की उपलब्धि नहीं, बल्कि न्यायपालिका का फैसला है. न्यायपालिका को अपना काम करने दें. समाजवादी पार्टी सदैव अपराधियों के खिलाफ रही है, हमेशा गुंडाराज खत्म करने के लिए काम किया है. हम तो अपराध रोकने के लिए डायल 100 नंबर ले आए, जब से बीजेपी सरकार आई है तब से रोड पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है, उनकी चेन खींची जा रही हैं और डेली हत्याएं हो रही हैं.
राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी की ही सरकार में नरसंहार हुआ, साहू परिवार में 5 लोगों की हत्या कर दी गई. हाथरस की बेटी के साथ भी इनकी सरकार में दुराचार हुआ और यह पूरी सरकार बचाने में लगी रही. उन्नाव की घटना में भी सरकार बचाने में लगी थी.
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव ने हाथरस की बेटी पर ट्वीट ऑफ कानपुर में दलित समाज से जुड़े कार्यक्रम पर कहा कि समाजवादी पार्टी कभी मानवीय संवेदना में राजनीति नहीं करती.सपा महिलाओं और जिसके साथ भी अन्याय होता उन सबके न्याय की बात करती है. हाथरस की बेटी का मामला भी सपा ने उठाने का काम किया था. इनके शासनकाल में तो एक बेटी जिंदा जला दी गई.
'सबसे ज्यादा अपराधी बीजेपी में है'
राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून व्यवस्था की बात करते हैं जबकि इनके गृहमंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचल दिया लेकिन आज तक गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ. उसमें कब फांसी दी जाएगी. यहां तो दिनदहाड़े घटनाएं हो रही. इनके कितने मंत्री सरकार में बैठे जिन्हें सजा हो चुकी है और वह मंत्री बने बैठे हैं. सबसे ज्यादा अपराधी बीजेपी में है. कहीं कोई हत्या, अपराध, रेप करें उसके बाद बीजेपी ज्वाइन कर ले तो पवित्र हो जाएगा.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी तो चुनाव से भागना चाह रही थी इसीलिए बीजेपी ने सही तथ्य हाईकोर्ट में नहीं रखे जिसकी वजह से आरक्षण खत्म हो गया था. उस आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए सपा सुप्रीम कोर्ट गयी. वहां एसएलपी दाखिल की और मांग उठाई के बिना आरक्षण चुनाव ना हो जिसे सुप्रीम कोर्ट ने माना और सरकार को निर्देश दिया कि बिना आरक्षण चुनाव नहीं होगा. कोर्ट ने ही आयोग की रिपोर्ट मांगी थी.ये लोग जो आरोप लगाते कि सपा ने हाईकोर्ट में आरक्षण का मामला फंसाया था तो दिखाए की हाईकोर्ट में सपा का हाथ कहां था कौन सा सपा का नेता था.
राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो आरक्षण बचाने के लिए कोर्ट गई. बीजेपी आरक्षण घोटाले बाजों की सरकार है. 69,000 शिक्षक भर्ती को भी देख लीजिए.यह लोग आरक्षण देने वाले नहीं आरक्षण को हड़पने वाले हैं. बांदा कृषि विश्वविद्यालय में भी एक जाति के लोगों को भर्ती कर लिया. चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की पूरी तैयारी बीजेपी की तैयारी नहीं थी इसलिए बीजेपी चुनाव टलवा रही थी. जनता भी बीजेपी के लिए नहीं बल्कि सपा के लिए तैयार है इसलिए ये लोग घबरा गए. मैनपुरी और मुजफ्फरनगर के चुनावी नतीजे देखकर यह लोग घबरा गए क्योंकि उनकी गुंडागर्दी तानाशाही के बावजूद सपा जीत गई. नगर निकाय चुनाव में इनका सफाया हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Kidnapping Case: माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद निर्दोष, प्रयागराज कोर्ट का फैसला