Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद का गुर्गा असद उर्फ असाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
Atiq Ahmed Close Aide Arrested: पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के एक और गुर्गे को गिरफ्तार किया है. यहां के करेली थाना क्षेत्र की पुलिस ने अतीक के गुर्गे असद उर्फ असाद को अरेस्ट कर लिया है.
![Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद का गुर्गा असद उर्फ असाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित Atiq Ahmed Close Aide Asad alias Asad arrested 50 thousand prize crook Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद का गुर्गा असद उर्फ असाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/a558b764843ef1a9e6c4b249c9be82c01681925415759275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Shot Dead: यूपी में अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी पुलिस को आज एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के एक और गुर्गे को गिरफ्तार किया है. यहां के करेली थाना क्षेत्र की पुलिस ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गुर्गे असद उर्फ असाद को अरेस्ट कर लिया है. असाद अतीक अहमद का काफी करीबी रहा है और उसके काले कारनामों भी शामिल रहता था. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. पिछले तीन सालों से ये पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.
करेली थाना पुलिस ने असाद को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके से गिरफ्तार किया है. ये इतना शातिर अपराधी था कि इसके अपराधों की सूची देखते हुए पुलिस की ओर से इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. करेली थाने में ये तीन मामलों में वांछित चल रहा था, लेकिन अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इसके पास से एक देशी तमंचा, 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इस मामले में अब आगे की पूछताछ की जा रही है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कॉल्विन अस्पताल के सामने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर आई थी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. तीनों आरोपी ने तमाम पुलिस सुरक्षा और मीडियो के कैमरों के बीच अतीक को निशाना बनाया और दोनों भाईयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को उनकी चार दिन की रिमांड दी है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद की पत्नी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस को खबर मिली थी कि शाइस्ता प्रयागराज और कौशांबी के बॉर्डर पर छुपी हो सकती है, जिसके बाद यहां पर लगातार पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है हालांकि इस मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. खबरों की माने तो शाइस्ता लगातार अपने ठिकाने बदल रही है. वो एक जगह ज्यादा देर तक नहीं टिकती है.
ये भी पढ़ें- Shaista Parveen: क्या फिर चकमा दे गई शाइस्ता! लगातार छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली, नहीं मिला सुराग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)