Guddu Muslim News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटर और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का दाहिना हाथ माना जाने वाला गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. वो अब तक छह प्रदेशों से होकर गुजरा है और पुलिस (Police) को चकमा देने में कामयाब रहा है. उमेश की हत्या (Umesh Pal Murder) के बाद गुड्डू मुस्लिम मेरठ (Meerut) में अतीक के रिश्तेदार के घर पहुंचा था, जिसके बाद वहां से पैसे लेकर वो दिल्ली चला गया. तब से वो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, कई जगह वो अपना नाम और हुलिया बदलकर छुपता फिर रहा है.   


यूपी एसटीएफ व अन्य जांच एजेंसी के अनुसार करीब छह प्रदेशों में उसने अपने जानकारों के ठिकाने पर कुछ घंटे या फिर कहीं कुछ दिन भी गुजारे हैं. उसकी आखिरी लोकेशन ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सोहेला इलाके में मिली. इसके बाद वो कहां गया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है और उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है, लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही हैं. 


दरअसल, झांसी के पास यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद और गुलाम के बारे में जब यह जानकारी मिली थी कि ये दोनों फरारी के दौरान कुछ दिन दिल्ली में रुके थे, तभी से अतीक के दिल्ली नेटवर्क को लेकर जांच एजेंसियां सतर्क हो गई थीं और उससे जुड़ी जानकारी जुटाने में पूरी तरह से चौकन्ना हैं.  


अब तक 6 प्रदेशों में बदली लोकेशन


पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज से निकलकर शुरुआती दौर में मेरठ में रहा, यहां कुछ समय के लिए उसने पनाह ली थी, इसके बाद वो दिल्ली होते हुए राजस्थान के लिए रवाना हो गया. राजस्थान में वो अपने किसी जानकार के यहां रुका, इसके बाद वो यहां से बिहार के लिए निकल गया, लेकिन जब इस बीच दबाव बढ़ा तो वो वहां से निकलकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग गया. 


दिल्ली में गुड्डू मुस्लिम के घर चिपका नोटिस


गुड्डू मुस्लिम का संबंध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग से भी जुड़े हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली की स्पेशल सेल ने गुड्डू मुस्लिम के पुश्तैनी मकान पर नोटिस चस्पा किया था. हालांकि, घर पर ताला बंद होने के कारण दिल्ली पुलिस का किसी से संपर्क नहीं हो सका. इस नोटिस को देखकर आसपास के लोग भी हैरान है. उनका कहना है कि वर्षों से बमबाज यहां नहीं आया. शिवकुटी थाने के पीछे लाला की सरैया मोहल्ले में गुड्डू मुस्लिम का परिवार रहता था. खपरैल के इस मकान में वर्षों से ताला बंद है. लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक नोटिस चस्पा किया गया था.


आपको बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के बाद से ही गुड्डू अपने घर नहीं आया है. इसी मोहल्ले में रहने वाली गुड्डू की दो बहनों ने बताया कि उन्होंने सालों से गुड्डू मुस्लिम से संपर्क नहीं किया है.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ की कोर्ट में हत्या करना चाहते थे तीनों शूटर, इस वजह से बदला प्लान?