Watch: अतीक अहमद की तारीफ में कसीदे पढ़ते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो वायरल, BJP ने कसा तंज
Atiq Ahmed News: इस वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुशायरे में अतीक भी नीचे जमीन पर बैठा हुआ है और अपनी तारीफ पूरे मन से सुन रहा है.
![Watch: अतीक अहमद की तारीफ में कसीदे पढ़ते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो वायरल, BJP ने कसा तंज Atiq Ahmed Congress leader Imran Pratapgarhi viral Video praising BJP leader criticized Watch Video Watch: अतीक अहमद की तारीफ में कसीदे पढ़ते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का वीडियो वायरल, BJP ने कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/d620c80fdf0065d2617bc232a647a0761680074719272369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: अपराधी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को कोर्ट से सजा होने के बाद प्रयागराज (Prayagraj) से गुजरात के साबरमती जेल शिफ्ट किया जा रहा है. जहां एक तरफ समाज का हर वर्ग माफिया के विरोध में उतर आया है, तो वहीं राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है. नेता एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Congress Rajya Sabha MP Imran Pratapgarhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इमरान इस वीडियो में अतीक का जमकर गुणगान कर रहे हैं. इस वीडियो ने सत्तापक्ष को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है.
क्या कहा बीजेपी विधायक ने
यूपी के देवरिया से बीजेपी विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि, खूंखार अपराधी अतीक का यशगान सुनिए, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ज़ुबान से, ये है राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र !!.
खूंखार अपराधी अतीक का यशगान सुनिए,कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ज़ुबान से,ये है राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र !! pic.twitter.com/8OQsT10Eof
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 29, 2023
अतीक अहमद भी बैठा है वहां
अतीक अहमद की तारीफ में कांग्रेस सांसद के कसीदे पढ़ने का यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो में इमरान, अतीक अहमद की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुशायरे में अतीक भी नीचे जमीन पर बैठा हुआ है और अपनी तारीफ पूरे मन से सुन रहा है. यह वीडियो सात साल पुराना बताया जा रहा है. उस समय इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी में नहीं थे. वहीं सोशल मीडिया पर काफी लोग इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं.
क्या कह रहे हैं इमरान वीडियो में
इस वीडियो में इमरान प्रतापढ़ी शायराना अंदाज में कह रहे हैं कि, ये इक शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा. बड़ी दुश्वारियां हैं पर जिसे गाया जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है.
UP Bypolls 2023 Dates: यूपी में उपचुनाव का एलान, जानिए स्वार और छानबे सीट पर कब पड़ेंगे वोट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)