Watch: उमेश पाल की पत्नी को सता रहा अतीक अहमद का डर, कहा- 'जड़ खत्म नहीं होगी...'
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ का खौफ अभी भी उमेश पाल (Umesh Pal) की पत्नी पर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा है कि हम डर के साए में जी रहे हैं.
![Watch: उमेश पाल की पत्नी को सता रहा अतीक अहमद का डर, कहा- 'जड़ खत्म नहीं होगी...' Atiq Ahmed fear haunting Umesh Pal wife Jaya Pal and Mother says will not end be hanged in Kidnapping Case Watch Video Watch: उमेश पाल की पत्नी को सता रहा अतीक अहमद का डर, कहा- 'जड़ खत्म नहीं होगी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/c811882e94d79b28ae1400bdaccb23f21679975544451369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umesh Pal Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट अपने फैसला सुनाएगी. उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण केस में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) अपना फैसला सुनाएगी. इसके देखते हुए प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है. फैसला आने से पहले उनकी मां और पत्नी का बयान आया है.
फैसला आने से पहले उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा, "मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए. जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा. हम डर के साए में जी रहे हैं." जबकि उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा, "मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है. जेल उसका (अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है. प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं. मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो."
सीएम योगी से रखी मांग
उमेश पाल की मां और पत्नी का कहना है कि अगर अतीक अहमद को कोर्ट उम्र कैद की सजा सुनाएगी तो अतीक अहमद जेल में रहकर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा. इस वजह से कोर्ट उसे फांसी की सजा सुनाए. इसके साथ ही उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग रखी है कि अतीक अहमद जैसे अपराधी को नहीं छोड़ें.
उमेश पाल की मां ने कहा, "आज वो शहीद हो गया, मेरा बेटा शेर की तरह था. आज फैसला आने वाला है, इसको फांसी की सजा हों नहीं तो ये जेल में बैठकर हमारे परिवार को सताता रहेगा. इसके पास गुंड़ा और माफिया हैं. इसको फांसी हो, जिससे हमें जीने की राह मिलेगी. मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है. "
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)