Atiq Ahmed: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर कसा शिकंजा, अपहरण-रंगदारी मामले में अजय खुराना गिरफ्तार
Prayagraj News: अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य अजय खुराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी प्रयागराज शहर के कालिंदीपुरम स्थित घर के पास से हुई है.
![Atiq Ahmed: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर कसा शिकंजा, अपहरण-रंगदारी मामले में अजय खुराना गिरफ्तार Atiq Ahmed gang member ajay khurana arrested by Prayagraj police Ann Atiq Ahmed: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर कसा शिकंजा, अपहरण-रंगदारी मामले में अजय खुराना गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/7c45e74cfd30cd44a0da7e3ad7955c491696296094093275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के गैंग का सक्रिय सदस्य अजय खुराना (Ajay Khurana Arrest) गिरफ्तार कर लिया गया है. अजय खुराना को बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण व रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी मुकदमे में अतीक अहमद के जेल में बंद दोनों बेटों के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj) इस मामले में पहले ही अतीक के बेटों उमर और अली अहमद की रिमांड बनवा चुकी है.
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के अपहरण व करोड़ों की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस को काफी समय से अजय खुराना की तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी प्रयागराज शहर के कालिंदीपुरम स्थित घर के पास से हुई है. इस मामले में अप्रैल के महीने में ही शहर के खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस केस में यूपी पुलिस का भगोड़ा सिपाही एहतेशाम करीम अब भी पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी खुद पहले अतीक अहमद के लिए काम करता था. उसके ऊपर भी प्रयागराज में कई मुकदमे दर्ज हैं. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के दोनों बेटों अली अहमद, उमर के अलावा असाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय खुराना और मोहम्मद नुसरत के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
15 करोड़ रुपये की जमीन मांगी
इन पर आरोप था कि 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. देवघाट झलवा में 15 करोड़ रुपये की जमीन अली और उमर के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था. उमेश पाल हत्याकांड से पहले आरोपियों ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अगवा कर लिया था और उसे चकिया स्थिच अतीक के दफ्तर ले गए थे.
इसके बाद उसके साथ वहां पर मारपीट की गई. उस वक्त बिल्डर ने बीस लाख रुपये देकर अपनी जान बचाई थी. इस मुकदमे में खुल्दाबाद पुलिस जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों और असाद कालिया का रिमांड बनवाया गया था. वहीं नुसरत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)