UP Crime News: माफिया अतीक अहमद की जिंदगी का खात्मा हो चुका है. लेकिन उसके गिरोह का आतंक बरकरार है. अतीक के गुर्गे अब भी वसूली और धमकाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस की महिला गवाह रुखसाना का है. रुखसाना के परिवार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है. प्रयागराज के बक्शी मोढ़ा इलाके की रहने वाली रुखसाना बेगम साल 2005 में हुई बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड की अहम गवाह है. गवाही से रोकने के लिए रुखसाना पर 4 साल पहले जानलेवा हमला भी हो चुका है.
अतीक अहमद के गुर्गों का आतंक बरकरार
जानलेवा हमला मामले में रुखसाना का भाई नूर अख्तर गवाह है. नूर अख्तर ने शहर के करेली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. अतीक अहमद के करीबी रहे मुबारक और अन्य लोगों पर कुछ दिन पहले रोककर गाली गलौज करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. नूर अख्तर ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. नूर अख्तर को बहन रुखसाना के केस में गवाही नहीं देने को कहा गया. साथ ही बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में भी रुखसाना को गवाही के बजाय घर बैठने की धमकी दी गई.
50 लाख रंगदारी नहीं देने पर दी गई धमकी
आरोप है कि मुबारक और उसके साथियों ने 50 लाख रुपये नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. धमकी से रुखसाना का परिवार डरा सहमा है. हालांकि अब उन्होंने हिम्मत जुटाकर मुकदमा दर्ज कराया है. गवाह रुखसाना के भाई नूर अख्तर की तहरीर पर प्रयागराज पुलिस ने करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया है. अतीक अहमद के गुर्गे मुबारक और उसके साथी शराफत, इशरत और अरबाज के खिलाफ करेली धारा 323, 586 और 506 का मामला दर्ज किया गया है. रुखसाना और नूर अख्तर का कहना है कि धमकी से परिजन काफी डर गए हैं.
सीएम आदित्यनाथ से सुरक्षा की लगी गुहार
परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. अनहोनी होने पर अतीक अहमद के गुर्गे जिम्मेदार होंगे. रुखसाना और नूर अख्तर ने सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उम्मीद है कि सीएम योगी अतीक अहमद के गुर्गों की गुंडागर्दी और आतंक फैलाने वाले मुबारक पर भी शिकंजा कसेंगेय प्रयागराज पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है.
Saharanpur Clash: सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद, जानें- प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला?