Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद ने हमलावरों को पहचान लिया था? इस वजह से बढ़ी आशंका
Atiq Ahmad Shot Dead Live: जब मीडिया ने असद के जनाजे को लेकर सवाल पूछा तो अतीक ने कहा कि, नहीं ले गए तो नहीं गए. वहीं अशरफ इसपर गुड्डु मुस्लिम का नाम लेता दिखाई दे रहा है.
![Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद ने हमलावरों को पहचान लिया था? इस वजह से बढ़ी आशंका Atiq Ahmed identified Lovelesh Tiwari Sunny Singh and Arun Kumar Maurya before Murder in Prayagraj Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद ने हमलावरों को पहचान लिया था? इस वजह से बढ़ी आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/be36f58661ac51e4d2ca2fe70cc8a0b51681703586914486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashraf Ahmed Shot Dead News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को दफनाया (Atiq Ahmad Killed) जा चुका है. उनपर हमला करने वाले तीनों हमलावरों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस समय दो तस्वीरें चर्चा में हैं. ये दोनों तस्वीरें अतीक की हत्या के पहले की हैं. दोनों को जब अस्पताल लाया गया तो जीप से नीचे उतरने के दौरान अतीक अहमद किसी को देख रहा था. दूसरी तस्वीर मीडियाकर्मियों से बातचीत की है. इस दौरान अशरफ ने गुड्डु मुस्लिम का जिक्र किया था. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अतीक और अशरफ कोई बड़ा खुलासा करने वाले थे. आखिर अशरफ ने गुड्डु मुस्लिम का जिक्र क्यों किया जबकि पत्रकारों का सवाल कुछ और था.
आखिर कहना क्या चाहता था
जीप से उतरते वक्त अतीक आखिर किसको देख रहा था. अतीक को जैसे ही पुलिस गाड़ी से उतार रही थी तो वह किसी को ध्यान से देखता नजर आ रहा है. यह किस तरफ इशारा कर रहा है. क्या वह हमलावरों को जानता था, या फिर कुछ और वजह थी. जब मीडिया ने असद के जनाजे को लेकर सवाल पूछा तो अतीक ने कहा कि, नहीं ले गए तो नहीं गए. वहीं अशरफ इसपर गुड्डु मुस्लिम का नाम लेता दिखाई दे रहा है. अब सवाल है कि वह कहना क्या चाहता था, लेकिन इन आखिरी शब्द के बाद ही उन्हें गोली मार दी गई.
बमबाज है गुड्डु मुस्लिम
वहीं जिस गुड्डु मुस्लिम का नाम अशरफ ने लिया वह अतीक गैंग का वही शार्प शूटर और बमबाज है जो उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करते देखा गया था और हत्याकांड के बाद से ही फरार है. वहीं पुलिस ने तीनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी क्राइम कुंडली खंगाली जा रही है. वहीं खबर यह भी है कि तीनों हमलावरों को हत्या की सुपारी दी गई थी. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)