Atiq Ahmed: अतीक अहमद की पेशी के दौरान कोर्ट में दिखी संदिग्ध महिला कौन है? बालकनी से झांकते हुए सामने आई तस्वीर
Atiq Ahmed News: प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान एक संदिग्ध महिला कोर्ट की बालकनी में पूरे वक्त देखी गई थी. इस महिला ने बुर्का पहना था और ऊपर से लगातार झांकते हुए दिखाई दी थी.
Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के सरेंडर की खबरों के बीच प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) में एक संदिग्ध महिला दिखाई दी हैं. इस महिला को फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. गुरुवार को जब प्रयागराज की सेशन कोर्ट में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी हो रही थी उस दौरान ये महिला नजर आई थी. महिला ने बुर्का पहना हुआ था, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ये महिला अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन तो नहीं है.
उमेश पाल हत्या कांड में गुरुवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में प्रयागराज की सेशन कोर्ट में पेशी हुई थी. इस दौरान एक संदिग्ध महिला कोर्ट की बालकनी में पूरे वक्त देखी गई थी. इस महिला ने बुर्का पहना हुआ था और ऊपर से लगातार झांकते हुए नजर आई थी. इस संदिग्ध महिला की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद लोग इस महिला को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.
पुलिस को इस बात का शक
ये बुर्का नशीं महिला जिस तरह से टकटकी लगाकर अतीक को लाने और वापस ले जाने की पूरी कार्रवाई देख रही थी, उसके बाद पुलिस को भी इस पर संदेह है और अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि कोर्ट में बुर्का पहने ये महिला कौन थी. हालांकि कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि ये महिला अतीक अहमद के परिवार की कोई करीबी सदस्य हो सकती है. यही नहीं पुलिस को ये भी शक है कि बुर्के में ये महिला अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी हो सकती है.
आपको बता दें कि जब अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी के दौरान ही उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर भी सामने आई थी. इस खबर को सुनने के बाद अतीक अहमद कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगा था. वहीं माना जा रहा है कि शाइस्ता अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए आज पुलिस के सामने सरेंडर भी कर सकती है. वो आखिरी बार अपने बेटे को देखना चाहती है.
ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: असद अहमद के एनकाउंटर पर अब कांग्रेस ने भी उठाए सवाल, पूछा- 'पुलिस को खरोंच क्यों नहीं आई?'