Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि यहां प्रशांत कुमार, सीएम योगी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ ही मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराएंगे.
दीगर है कि शनिवार रात लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ पर गोली चलाई. पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. उधर सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था. ॉ
सूत्रों के अनुसार पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया, मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे. आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाईट लेने की कोशिश में था, तभी फ़ायरिंग की क्योंकि अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के लिए थोड़ा रुके थे.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
उधर अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
दूसरी ओर योगी सरकार में मंत्री और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि - 'पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…'