Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf Ahmed) हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस हत्याकांड के आरोपी अरुण मौर्य (Arun Maurya) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब जांच में सामने आया है कि अरुण मौर्य के घर के सभी सदस्यों के राशन कार्ड (Ration Card) में जन्मदिन एक जनवरी है. उसके घर के चारों सदस्यों के जन्म की तारीख एक जनवरी है. 


हत्याकांड के आरोपी अरुण मौर्य के परिवार का एक राशन कार्ड सामने आया है. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन बीते कुछ दिनों से चर्चा में है. दरअसल, इस राशन कार्ड में सभी का जन्मदिन एक जनवरी है. इस राशन कार्ड में परिवार के अरुण मौर्य समेत चार लोगों का नाम दर्ज किया गया है. जन्मदिन परिवार के सदस्यों का एक जनवरी को है लेकिन साल अलग-अलग है. राशन कार्ड के अनुसार अरुण मौर्य यूपी के सोरों क्षेत्र के कादरवाड़ी गांव का मूल निवासी है. 


UP Bypolls 2023: छानबे उपचुनाव में दो राजनीतिक घरानों की बहू-बेटी आमने-सामने, अपना दल और सपा के बीच सीधी टक्कर


अलग-अलग है जन्म वर्ष
अरुण मौर्य के गांव में उसके मां-बाप ने राशन कार्ड में उसका भी नाम दर्ज कराया है. इस कार्ड में परिवार के मुखिया के तौर पर अरुण मौर्य की मां केला देवी का नाम दर्ज कराया गया है. राशन कार्ड में अरुण मौर्य के पिता और भाई का भी नाम दर्ज है. यानी इस कार्ड में अरुण मौर्य के अलावा मां, पिता और भाई का नाम दर्ज है. राशन कार्ड के अनुसार अरुण मौर्य के जन्म का साल 2006 है और उसके पिता के जन्म का साल 1983 है. 


इसके अलावा अरुण मौर्य की माता केला देवी का जन्म वर्ष 1984 और भाई अनिकेत का जन्म वर्ष 2012 दर्ज किया गया है. जब इस पर सवाल खड़े हुए तो जिलापूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राशन कार्ड में किसी की दर्ज की गई उम्र प्रामणित नहीं होती है. यह उनके किसी आईडी कार्ड से ही साबित हो पाएगा. बात दें कि अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसमें लवलेश तिवारी और सनी सिंह के साथ अरुण मौर्य का भी नाम है.