Atiq Ahmed Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में शुक्रवार को प्रयागराज में सेशन जज की अदालत में हत्यारोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई. हालांकि आरोपियों पर आज भी चार्ज फ्रेम नहीं हो सके. अभियुक्त सनी सिंह के वकील रत्नेश शुक्ला ने कोर्ट में अर्जी देकर समय की मांग की है. सेशन जज संतोष राय ने अर्जी पर मोहलत देते हुए 4 दिसंबर की तारीख तय की है.


पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने एक अभियुक्त सनी सिंह को एमिकस क्यूरी यानी अपना पक्ष रखने के लिए वकील दिया था. सनी सिंह द्वारा वकील न कर पाने के चलते कोर्ट ने रत्नेश कुमार शुक्ला को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था. कोर्ट अब अगली तारीख पर शूटर्स लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह पर आरोप तय करेगा. शूटर्स के खिलाफ एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होने हैं. 


प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद हैं आरोपी


शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ 13 जुलाई को चार्जशीट दाखिल हुई थी. सीजेएम दिनेश गौतम ने चार्जशीट का संज्ञान लेकर मुकदमे को परीक्षण के लिए जिजा जज के पास भेज दिया था. शूटर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 120बी, 419, 420, 467, 468 व आर्म्स एक्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. तीनों शूटर्स अभी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद हैं. 


गोली मारकर की थी हत्या


बता दें कि, माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मौके से गिरफ्तार किया था. घटना वीडियो भी सामने आया था. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेशपाल हत्याकांड के सिलसिले में प्रयागराज लाया था. जब वे मेडिकल के बाद बाहर आए तो दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Agra News: ताजमहल में नमाज पढ़ने पर घमासान, वायरल वीडियो पर हिंदूवादी संगठन ने जताई आपत्ति, किया प्रदर्शन