(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atiq Ahmed Murder Case: यूपी पुलिस की रडार पर लेडी गैंग, अतीक अहमद के परिवार की 5 महिलाओं की तालाश जारी
Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्याकांड के बाद पुलिस की जांच जारी है. यूपी पुलिस (UP Police) अब अतीक अहमद के परिवार की पांच महिलाओं की खोज कर रही है.
Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की जांच जारी है. इन सबके बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की खोज जारी है. वहीं शाइस्ता परवीन के अलावा यूपी पुलिस परिवार के कुछ और महिलाओं की तलाश कर रही है.
यूपी पुलिस बीते दिनों से अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, उसकी बेटियों और अशरफ की बीवी भी तलाश कर रही है. पुलिस ने अपनी जांच में शाइस्ता परवीन के साथ ही उसकी देवरानी यानी अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी को भी आरोपी बताया है. इसके अलावा अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियां मंतशा-उंजिला को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है.
आयशा नूरी की बेटी मंतशा, अतीक अहमद के बेटे असद की मंगेतर थी. पिछले साल ही असद और मंतशा का रिश्ता तय हुआ था. हालांकि असद का एनकाउंटर होने के बाद से ही वह फरार है. आयशा नूरी और उसकी दोनों बेटियों पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप है. आयशा नूरी ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी भी दी है.
उमेश पाल की हत्या में थे आरोपी
दरअसल, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हो गई थी. उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इस हत्याकांड में अतीक का बेटा असद भी आरोपी था. हालांकि बीते दिनों ही असद का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने झांसी में कर दिया था.
इसके बाद अतीक अहमद और अशरफ की हत्या बीते 15 अप्रैल को हो गई. हालांकि इस केस में आरोपी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और जैनब समेत कई लोगों की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है.