Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अहम रिपोर्ट सामने आई, तीनों आरोपियों ने एक ही पिस्टल से नहीं...
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में 15 अप्रैल को मारे गए अतीक और अशरफ के मामले में एक अहम रिपोर्ट सामने आई है. यह रिपोर्ट SIT इस्तेमाल करेगी.
Atiq Ahmed News: प्रयागराज पुलिस को मिली एफएसएल की रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या में तुर्किए की जिगाना और गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था. जिगाना और गिरसान पिस्टल तुर्किए में तैयार होती हैं. हालांकि शूटर्स ने जिगाना और गिरसान के अलावा देसी पिस्टल से भी गोलियां चलाई थी. एफ एस एल की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. मौके से बरामद हुए हथियारों की बैलेस्टिक रिपोर्ट भी आ चुकी है बैलेस्टिक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि तीनों ही पिस्टल से गोली चली थी.
वारदात में इस्तेमाल हुई जिगाना ऑटोमेटिक तो गिरसान सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल होती है. पहले ही इस बात का शक जताया जा रहा था कि शूटर सनी सिंह ने दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र सिंह गोगी के गैंग से जिगाना पिस्टल हासिल की थी. जिगाना पिस्टल से एक बार में 15 तो वही गिरसान से 8 से 10 फायर होते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक तीनों शूटर ने वारदात में अलग-अलग तरह की पिस्टल का इस्तेमाल किया था. हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी अब विवेचना में इन वैज्ञानिक साक्ष्यों को शामिल करेगी. एफएसएल और बैलेस्टिक रिपोर्ट एसआईटी की जांच का अहम हिस्सा बनेगी.
डीवीआर और मोबाइल की जांच रिपोर्ट नहीं आई
हालांकि अभी डीवीआर और मोबाइल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. बाकी रिपोर्ट भी आने के बाद पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी. 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में काल्विन अस्पताल में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस कमिश्नर ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी के प्रभारी एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र बनाए गए हैं. एसआईटी में एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश भी शामिल है. हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके पर मिली पिस्टल, कारतूस और खोखे प्रिजर्व कर लिए थे. शूटर के पास तुर्किए की पिस्टल जिगाना व गिरसान और एक देसी पिस्टल बरामद हुई थी.