माफिया अतीक और अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा, 70 करोड़ की जमीन पर था कब्जा
Atiq Ahmed की इस बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा सकता है. पुलिस अब इस तैयारी में लग गई है.
![माफिया अतीक और अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा, 70 करोड़ की जमीन पर था कब्जा atiq ahmed news Another benami property of mafia Atiq and Ashraf revealed ann माफिया अतीक और अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा, 70 करोड़ की जमीन पर था कब्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/eaad2e521a97afce50924af05fc11e971722947937593369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: मौत के घाट उतारे जा चुके माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बेनामी संपत्तियों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद और अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है. गैंगस्टर मामले की जांच में पुलिस को अतीक और अशरफ के नाम कसारी मसारी में पंद्रह हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन मिली है. इस जमीन की अनुमानित बाजारू कीमत तकरीबन सत्तर करोड़ रुपए बताई जा रही है.
यह जमीन सीलिंग की बताई जा रही है, लेकिन स्टेट लैंड सीलिंग की जमीन को अतीक और अशरफ ने कैसे अपने नाम करा लिया इसकी भी जांच हो रही है. साल 2002 में अतीक और अशरफ के नाम यह जमीन दर्ज कराई गई थी. जमीन अपने नाम दर्ज कराने के बाद माफिया अतीक ने अपने लोगों को यहां बसा दिया था. डेयरी समेत कई दुकानें यहां संचालित होने लगी. अतीक ने यहां अपने नौकरों और दूसरे कर्मचारियों को भी रहने के लिए जमीन मुहैया कराई थी. इस मामले में पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन की रिपोर्ट तैयार कराई है.
अभी भी हो रहे कई खुलासे
गैंगस्टर एक्ट के तहत इस जमीन को कुर्क करने के लिए पुलिस तैयारी कर रही है. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तमाम संपत्तियां पुलिस अब तक कुर्क कर चुकी है. गौसपुर कटहुला की 20 बीघा करोड़ों की जमीन कुर्क होने के बाद सरकार में निहित हो गई है, लेकिन अभी भी माफिया के अवैध साम्राज्य को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं.
इस बेशकीमती ज़मीन की जानकारी होने को प्रयागराज पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रयागराज पुलिस जल्द ही माफिया ब्रदर्स कि इस जमीन को जल्द ही गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.
X गजब है... ADG मेरठ जोन का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड! उठे सवाल तो मिला ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)