Atiq Ahmed News: माफ़िया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर  आज सुनवाई है. दोपहर दो बजे सीजेएम कोर्ट में आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई होगी. धूमनगंज थाना पुलिस सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर चुकी है सीजेएम कोर्ट पुलिस रिपोर्ट के आधार पर यह तय करेगी कि आयशा नूरी सरेंडर कर सकती हैं या नहीं. पुलिस ने रिपोर्ट में कोर्ट को जानकारी दी है कि आयशा नूरी मेरठ की निवासी हैं. उमेश पाल शूटआउट केस में साजिशकर्ता के रूप में आयशा नूरी का नाम सामने आया है. इस मामले में अभी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है.


आयशा नूरी की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से आख्या तलब की थी. कोर्ट ने रिपोर्ट नहीं देने पर थाना प्रभारी को भी तलब किया था. थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई है रिपोर्ट. सीजेएम कोर्ट ने रिपोर्ट स्वीकार कर ली है. अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में कोर्ट में सरेंडर करना चाहती है. पुलिस ने अपनी जांच में आयशा नूरी को आरोपी माना है


5 लाख रुपए का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम , उमेश पाल की हत्या के बाद मेरठ में आयशा नूरी के घर पर ही ठहरा हुआ था. आयशा नूरी पर गुड्डू बमबाज को पनाह देने और आर्थिक तौर पर मदद देने का आरोप है.


आयशा नूरी पर शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और भागने के लिए आर्थिक मदद देने का आरोप है. पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.


उधर, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस  की चार्जशीट  में एफआईआर में नामजद 9 लोगो के अलावा और अन्य लोगो के नाम भी हैं. इसमें आयशा नूरी का नाम भी है.इसके साथ ही अतीक का बहनोई अखलाक, असद का दोस्त अतिन अतीक के सहयोगी नियाज़ अहमद, मो साजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और मो अरशद खान उर्फ अरशद कटरा का शामिल नाम है.