Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती से नैनी जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कोर्ट में आज नहीं होगी पेशी
Atiq Ahmed News Live Updates: अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से निकल गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज लाया जा रहा है.
LIVE
![Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती से नैनी जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कोर्ट में आज नहीं होगी पेशी Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती से नैनी जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कोर्ट में आज नहीं होगी पेशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/2980eaeb5df7b5b40ee655061e88733d1681261488984369_original.jpg)
Background
Atiq Ahmed News Live: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लाने के लिए प्रयागराज पुलिस आज साबरमती जेल पहुंची. उमेशपाल केस में अतीक के खिलाफ B-वारंट लेकर यूपी पुलिस पहुंची. इसके बाद साबरमती जेल में कागजी कार्रवाई पूरी की गई. फिर जेल में अतीक का मेडिकल हुआ. अब अतीक को लेकर प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से रवाना हो गई है.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शिकंजा सिर्फ अतीक अहमद पर नहीं, बल्कि माफिया फैमिली के हर उस शख्स पर कसता जा रहा है जो शूटआउट की स्क्रिप्ट लिखने में शामिल रहा है. उस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है अतीक की सबसे करीबी यानी अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन का. उस पर कानून का फंदा कसता जा रहा है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही वो भी सलाखों के पीछे होगी.
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे
इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ धूमनगंज थाना में और एक मुकदमा दर्ज किया है. डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि साबिर हुसैन की तहरीर पर सोमवार रात को धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 120-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
साबिर हुसैन ने तहरीर में कहा, ''15 फरवरी, 2023 को शाम साढ़े सात बजे अतीक अहमद का चचेरा भाई असलम मंत्री और असाद कालिया मेरे घर पर आए और कहा कि अतीक भाई ने तुम्हें गुजरात बुलाया है. जब मैंने उनके साथ जाने से मना किया तो उन्होंने गालियां देते हुए मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.''
28 मार्च को पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी. अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी खारिज
अतीक अहमद के साथ अभियुक्त बनाए गए मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी खारिज की. कोर्ट ने तथ्यों, परिस्थितियों, अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज की. कोर्ट ने कहा कि आवेदक के साथ सह अभियुक्त अतीक अहमद पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में आपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति के साथ अभियुक्त का नाम एफआईआर में दर्ज है.
अतीक अहमद को कल अदालत में पेश किया जाएगा
प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6 प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची. उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी. उन्होंने कहा की गुरुवार को अतीक अहमद को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी गुरुवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.
अतीक अहमद का काफिला
अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी नहीं होगी
अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. माफिया की आज कोर्ट में पेशी नहीं होगी. अतीक के भाई अशरफ को भी नैनी जेल लाया जा रहा है.
अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया है
अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया है. अतीक को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम उसे सड़क मार्ग से लेकर बुधवार को प्रयागराज पहुंची.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)