Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती से नैनी जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, कोर्ट में आज नहीं होगी पेशी

Atiq Ahmed News Live Updates: अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से निकल गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज लाया जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2023 07:05 PM
मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी खारिज

अतीक अहमद के साथ अभियुक्त बनाए गए मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी खारिज की. कोर्ट ने तथ्यों, परिस्थितियों, अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज की. कोर्ट ने कहा कि आवेदक के साथ सह अभियुक्त अतीक अहमद पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में आपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति के साथ अभियुक्त का नाम एफआईआर में दर्ज है.

अतीक अहमद को कल अदालत में पेश किया जाएगा

प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6 प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची. उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी. उन्होंने कहा की गुरुवार को अतीक अहमद को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी गुरुवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी नहीं होगी

अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. माफिया की आज कोर्ट में पेशी नहीं होगी. अतीक के भाई अशरफ को भी नैनी जेल लाया जा रहा है.

अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया है

अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया है. अतीक को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम उसे सड़क मार्ग से लेकर बुधवार को प्रयागराज पहुंची.

प्रयागराज की सीमा में दाखिल हो गया अतीक अहमद का काफिला

अतीक अहमद को लेकर चलने वाला पुलिस की गाड़ियों का काफिला प्रयागराज की सीमा में दाखिल हो गया है. नैनी जेल पहुंचने में अभी चालीस मिनट और लगेंगे. माफिया को लेकर कल यूपी पुलिस साबरमती जेल से निकली थी.

चित्रकूट शहर से रवाना हुआ काफिला

साबरमती जेल से चलकर अतीक अहमद का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से चित्रकूट पहुंचा. चित्रकूट शहर से होते हुए मऊ, शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है. अतीक अहमद का काफिला चित्रकूट के खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे क्रासिंग बंद होने की वजह से 10 मिनट के लिए रुका है. हमारे कैमरे में अतीक अहमद वैन के अंदर लेटे हुए नजर आया है. रेलवे क्रासिंग के खुलने के बाद अतीक का काफिला सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है. लगभग दो घंटे में अतीक अहमद प्रयागराज का सफर तय कर लेगा.

ईडी ने आठ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी

ईडी ने 2021 में अतीक अहमद के खिलाफ चल रही धन शोधन मामले की जांच के तहत उसकी और उसकी पत्नी की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. उस समय भी जांच एजेंसी ने कई जगहों पर छापे मारे थे. ईडी ने कहा था कि उसकी जांच में पता चला है कि ''अतीक आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से काली कमाई करता था, वह सारा पैसा नगद लेता और इसे अपने और अपने रिश्तेदार के बैंक खातों में जमा कराता था.'' जांच एजेंसी ने कहा था, ''ईडी ने यह भी पाया है कि अतीक और उसके रिश्तेदारों के बैंक खातों में विभिन्न कंपनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा पैसा जमा कराया गया था. इन कंपनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन अतीक के सहयोगी करते हैं.''

ED ने 15 जगहों पर तलाशी ली

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 स्थानों पर तलाशी ली. अतीक अहमद को भी आज प्रयागराज लाया जा रहा है.

Atiq Ahmed News Live: बांदा से चित्रकूट होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा अतीक अहमद का काफिला

अतीक अहमद का काफिला बांदा से चित्रकूट होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. हालांकि कल होने की संभावना है. इस वजह से उसे प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल में रखने की तैयारी चल रही है.

Atiq Ahmed News Live: बांदा पहुंचा अतीक अहमद का काफिला, आज पेशी होने की संभावना नहीं

अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकला काफिला बांदा पहुंच गया है. संभावना जताई जा रही है कि अब गुरुवार को अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी होगी. आज माफिया का काफिला शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद की आज पेशी मुश्किल

अतीक अहमद को उमेश पाल मर्डर केस में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है. हालांकि आज इस केस में पेशी होने की संभावना कम है. इस वजह से अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा जा सकता है. अफसरों ने नैनी जेल का निरीक्षण किया है.

Atiq Ahmed News Live: मेरे परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल रहा- उमेश पाल की मां

उमेश पाल की मां ने फिर अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने पर कहा, "अतीक अहमद का एनकाउंटर होना चाहिए. मेरे परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल रहा है."

Atiq Ahmed News Live: मेरे परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल रहा- उमेश पाल की मां

उमेश पाल की मां ने फिर अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने पर कहा, "अतीक अहमद का एनकाउंटर होना चाहिए. मेरे परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल रहा है."

Atiq Ahmed News Live: नैनी सेंट्रल जेल का अफसरों ने किया निरीक्षण

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल लाया जा रहा है. इससे पहले नैनी सेंट्रल जेल में अफसरों ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान बैरकों की तलाशी ली जा रही है. 

Atiq Ahmed News Live: करीब चार बजे प्रयागराज पहुंच सकता है अतीक अहमद का काफिला

अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस शाम करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी. माफिया को लेकर पुलिस कल शाम को ही प्रयागराज से रवाना हुई थी. हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में आज अतीक अहमद की पेश होगी या नहीं ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Atiq Ahmed News Live: जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजरा अतीक अहमद का काफिला

स्पेशल 30 पुलिस सुरक्षा में अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज ले जाया जा रहा है. जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से 11 बजकर 35 मिनट पर अतीक अहमद का काफिला गुजरा है. 

Atiq Ahmed News Live: जालौन से निकला माफिया अतीक अहमद का काफिला

माफिया अतीक अहमद का काफिलाय जालौन से निकल चुका है. काफिले में करीब दो दर्जन अधिक गाड़ियां मौजूद हैं.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद की प्रॉपर्टी के साथ 13 बैंक खाते सीज

ईडी ने प्रयागराज के फूलपुर में अतीक अहमद की एक प्रॉपर्टी को जब्त किया था और साथ ही 13 बैंक खातों को सीज कराया था. उमेश पाल शूटआउट केस के बाद ईडी फिर से सक्रिय हो गई है.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद के वकील के घर छापेमारी जारी

ईडी की टीम खास तौर पर अतीक के कारोबार से जुड़े हुए लोगों के घर पर छापेमारी कर रही है. अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ़ के प्रीतम नगर इलाके में स्थित मकान में सुबह 10 बजे से छापेमारी हो रही है. 

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी पर सस्पेंस

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद को पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है. हालांकि अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी होगी या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी

माफिया अतीक अहमद को एक तरफ आज साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ईडी की टीम प्रयागराज में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है.

Atiq Ahmed News Live: शाहजहांपुर पहुंचा अशरफ का काफिला

उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है. अशरफ का काफिला शाहजहांपुर पहुंच गया है.

Atiq Ahmed News Live: कोर्ट में हमलोग ठीक से कर रहे पैरवी- अतीक अहमद पर ब्रजेश पाठक

अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. उसे उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसपर ब्रजेठ पाठक ने कहा, "कोर्ट में हमलोग ठीक से पैरवी कर रहे हैं. हमलोग सजा दिलायेंगें."

Atiq Ahmed News Live: करीब 12:30 बजे बांदा पहुंचेगा अतीक अहमद का काफिला

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए काफिला करीब 12:30 बजे बांदा पहुंचेगा. वहीं अशरफ को लेकर भी प्रयागराज पुलिस निकल चुकी है.

Watch: अशरफ अहमद को बरेली जेल से लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस

अशरफ अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना

उमेश पाल हत्याकांड में आज सुनवाई होगी. इस दौरान अतीक अहमद और अशरफ अहमद को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी क्रम में अशरफ अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से रवाना हो चुकी है.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद के घर के अंदर दाखिल नहीं हुई है ईडी की टीम

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के साथ ही उसके वकील सौलत हनीफ को भी उम्र कैद की सजा हुई है. हालांकि ईडी की टीम अभी घर के अंदर दाखिल नहीं हुई है. 

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद के वकील के घर पहुंची ईडी

माफिया अतीक अहमद के वकील के घर ईडी की टीम पहुंची है. शहर के प्रीतमनगर इलाके में वकील खान सौलत हनीफ का घर है.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद की 8 करोड़ रुपए की हुई थी जब्त

ईडी जल्द ही प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में अतीक अहमद की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है. ईडी ने नवंबर 2021 में प्रयागराज के फूलपुर इलाके में अतीक अहमद की 8 करोड़ रुपए की एक संपत्ति जब्त की थी.

Atiq Ahmed News Live: प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर एक्शन जारी

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने प्रयागराज और लखनऊ समेत आधा दर्जन शहरों में अतीक की सौ करोड़ से ज़्यादा की संपत्तियों का पता लगाया है. प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में अतीक की तीन बेनामी संपत्तियों को चिन्हित भी कर लिया गया है.

Atiq Ahmed News Live: प्रयागराज और लखनऊ के कुछ कारोबारी दे रहे थे अतीक अहमद को पैसा

मुंबई, प्रयागराज और लखनऊ के कुछ कारोबारी खौफ की वजह से अतीक अहमद को पैसा दे रहे हैं. उमेश पाल की हत्या के बाद इन लोगों ने रकम शाइस्ता प्रवीण को भेजी जो बाद में डा. अखलाक को शूटरों को देने के लिए भेजी गई थी.

Watch: झांसी से निकला माफिया अतीक का काफिला

Watch: उमेश पाल हत्याकांड में आज माफिया अतीक की पेशी?

Atiq Ahmed News Live: बरेली जेल में हो रहा है अशरफ का मेडिकल

अशरफ अहमद को लाने गई सभी पुलिसकर्मी बॉडी बॉर्न कैमरे से लैस हैं. बरेली जेल में ही अशरफ का मेडिकल कराया जा रहा है.

Atiq Ahmed News Live: अशरफ को लाने बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस

उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए अशरफ अहमद को लाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंच गई है. आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Atiq Ahmed News Live: उमेश पाल को मारने के लिए दिल्ली से आया था हथियार

उमेश पाल हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब खालिद और जीशान से पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि असद ने उमेश पाल को मारने के लिए दिल्ली से हथियार लाया था.

Atiq Ahmed News Live: ईडी ने बनाई तेजतर्रार अफसरों की एक स्पेशल टीम

ईडी अब माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ी चोट करने की तैयारी में है. इसके लिए तेजतर्रा अफसरों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है. ईडी की टीम माफिया और उसके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Atiq Ahmed News Live: ईडी ने बनाई तेजतर्रार अफसरों की एक स्पेशल टीम

ईडी अब माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ी चोट करने की तैयारी में है. इसके लिए तेजतर्रा अफसरों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है. ईडी की टीम माफिया और उसके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Atiq Ahmed News Live: ईडी ने बनाई तेजतर्रार अफसरों की एक स्पेशल टीम

ईडी अब माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ी चोट करने की तैयारी में है. इसके लिए तेजतर्रा अफसरों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है. ईडी की टीम माफिया और उसके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

Atiq Ahmed News Live: 16 महीने से ईडी ने नहीं की थी अतीक अहमद के खिलाफ कोई कार्रवाई

करीब 16 महीने पहले हुई एक कार्रवाई को छोड़कर ईडी अभी तक अतीक अहमद के मामले में शांत बैठी हुई थी. उमेश पाल शूटआउट केस में माफिया के पूरे परिवार के शामिल होने के बाद ईडी अब बाहुबली पूर्व सांसद के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ी चोट करने की तैयारी में है.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज है मनी लॉन्ड्रिंग का केस

पुलिस के बाद अतीक अहमद पर ईडी ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी के जरिए अतीक के आर्थिक साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने की तैयारी हो रही है. अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है.

Atiq Ahmed News Live: यूपी में अतीक अहमद की एंट्री के साथ ही ई़डी का एक्शन जारी

माफिया अतीक अहमद की झांसी के रास्ते यूपी में बुधवार की सुबह एंट्री हुई. इस एंट्री से पहले ही माफिया के ठिकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया. खबर लिखे जाने तक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है.

Atiq Ahmed News Live: उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ अशरफ की पत्नी को बनाया आरोपी

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के भाई अशरफ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है. जैनब फातिमा पर हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने आरोपी बनाया है.

Atiq Ahmed News Live: अतीक अहमद के प्रयागराज के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद की बुधवार सुबह एंट्री हो गई है. वहीं अतीक अहमद के प्रयागराज के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. माफिया के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है.

Atiq Ahmed News Live: यूपी पहुंचे माफिया अतीक अहमद का काफिला

अतीक अहमद का काफिला तीन राज्यों के बाद यूपी आ गया है. माफिया का काफिला यूपी में सुबह करीब 7.30 बजे झांसी पहुंचा.

Atiq Ahmed News Live: मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं- अतीक अहमद

साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है: शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद

Atiq Ahmed News Live: साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है- अतीक अहमद

साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है. मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं. मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची. 6 साल से मैं जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है: शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद

Atiq Ahmed News Live: मिट्टी में मिलाने के बाद रगडें जा रहे हैं- अतीक अहमद

प्रयागराज आते वक्त अतीक अहमद ने कहा, "मेरा पुरा परिवार बर्बाद हो गया है. सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, मिट्टी में मिलाने के बाद रगडें जा रहे हैं."

Atiq Ahmed News Live: 24 फरवरी को प्रयागराज में हुई थी उमेश पाल की हत्या

उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Atiq Ahmed News Live: हमारा परिवार पुरी तरह बर्बाद हो गया- अतीक अहमद

राजस्थान के बूंदी में प्रतिक्रिया देते हुए माफिया अतीक अहमद ने कहा, "हमारा परिवार पुरी तरह बर्बाद हो गया है. अब तो केवल रगड़ा जा रहा है."

Watch: एमपी के शिवपुरी से गुजरा अतीक अहमद का काफिला

Watch: एक घंटे में अतीक का काफिला पहुंचेगा झांसी

Atiq Ahmed News Live: मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?- अतीक अहमद

अतीक अहमद ने कहा, "मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया. मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?"

बिछीवाड़ा से रवाना हुआ अतीक अहमद का काफिला

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है. अतीक अहमद का काफिले बिछीवाड़ा से रवाना हुआ. अतीक अहमद ने कहा, "मैं सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं. कोर्ट से जो फैसला होगा वह मानेंगे." वहीं, योगी सरकार को लेकर अतीक अहमद ने कहा कि न्याय करे. बच्चों और महिलाओं का उत्पीड़न न करे. वहीं, अतीक अहमद ने मीडिया का धन्यवाद किया.

पोस्टर ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन

अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिला था, जिसे लेकर पुलिस की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. ये पोस्टर कब और कहां छपा, इसे छपवाने का मकसद क्या था इस पर अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई हैं. कई प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी के बावजूद पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. माना जा रहा है कि ये पोस्टर अतीक के गुर्गों द्वारा छपवाया गया था.

अतीक अहमद ने SC का दरवाजा खटखटाया था

अतीक अहमद ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अपनी याचिका में उसने दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बतौर आरोपी, झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है. अपनी याचिका में, अहमद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग किए जाने के बीच उसे ''वास्तव में आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसका खत्मा किया जा सकता है.''

अतीक अहमद पर 100 से अधिक आपराधिक मामले

पुलिस ने कहा कि अतीक अहमद पर हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे सनसनीखेज हत्या के मामलों में से एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल का है, जिनकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें अतीक अहमद कथित तौर पर शामिल था.

26 मार्च को भी अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया था

उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला ले गई थी. 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक को प्रयागराज से लगभग 24 घंटे की सड़क यात्रा के बाद 29 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस की वैन में गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में वापस लाया गया था.

अतीक अहमद पर कहां कितने केस?

अतीक अहमद पर प्रयागराज में 96, लखनऊ में दो, चित्रकूट, कौशांबी और बिहार में एक-एक केस दर्ज है. अतीक 1989 में पहली बार इलाहाबाद (पश्चिमी) विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बना था.

पुलिसकर्मी बुलेट-प्रूफ जैकेट और कैमरों से लैस हैं

अतीक अहमद के काफिले में 2 कैदी वैन, 1 पुलिस अधिकारी की कार, 1 पीसीआर वाहन शामिल है. अतीक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बुलेट-प्रूफ जैकेट और बॉडी वोन कैमरों से लैस हैं. काफिले की मदद के लिए अहमदाबाद पुलिस की पीसीआर वैन भी साथ है.

अतीक अहमद पर उमेश पाल की मां शांती देवी

गैंगस्टर अतीक अहमद पर उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि उससे गहन पूछताछ करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए. जो अभी तक कार्रवाई हुई है उससे हम संतुष्ट हैं.

आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की

उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर आई है. माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है. वकीलों के जरिए प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है. आयशा नूरी की अर्ज़ी पर कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से जवाब मांगा है. प्रयागराज पुलिस को 2 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. 13 अप्रैल को मामले में सुनवाई होगी. पुलिस की तफ्तीश में आयशा नूरी का नाम सामने आया था.

अतीक अहमद ने पुलिस की नियत पर सवाल उठाए

अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम साबरमती से निकल चुकी है और रास्ते में है. जेल से निकलते ही अतीक अहमद ने पुलिस की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी पुलिस की नीयत सही नहीं है ये लोग मुझे मारना चाहते हैं.

ये मुझे मारना चाहते हैं- अतीक अहमद

प्रयागराज लाए जाते वक्त अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं. माफिया को एनकाउंटर का डर सता रहा है. यूपी पुलिस अतीक अहमद की 14 दिन की रिमांड मांग सकती है. साबिर हुसैन नाम के शख्स ने माफिया और उसके बेटे अली के खिलाफ 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप है.

अतीक अहमद को कोई राहत नहीं मिली

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई कराए जाने की अर्जी पर अतीक अहमद को कोई राहत नहीं मिली है. अतीक अहमद के बाद उसके भाई बरेली जेल में बंद खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी प्रयागराज लाए जाने की तैयारी है. प्रयागराज पुलिस अपनी कस्टडी में लेने के बाद दोनों भाइयों का आमना-सामना भी करा सकती है.

प्रिजन वैन में बायोमेट्रिक लॉक लगा हुआ है

अतीक अहमद को लाने के लिए जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही 30 कॉन्स्टेबल हैं. अतीक अहमद को उसी रास्ते से लाए जाने की तैयारी है जिस रास्ते से पिछली बार लाया गया था. अतीक को लाने के लिए जो प्रिजन वैन भेजी गई है, उसमें बायोमेट्रिक लॉक लगा हुआ है. यानी इसे मैनुअल तरीके से नहीं खोला जा सकेगा. अतीक अहमद का बी वारंट 1 अप्रैल को जारी किया गया था. 3 अप्रैल को इसे गुजरात जेल में तामील भी करा दिया गया था.

मेडिकल रिपोर्ट में अतीक अहमद फिट

गुजरात की साबरमती जेल में माफिया अतीक अहमद का मेडिकल संपन्न हुआ. सूत्रों के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में अतीक अहमद को फिट बताया गया. मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक अहमद को कुछ बीमारियां जरूर हैं, लेकिन उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा सकता है. प्रयागराज में कस्टडी रिमांड मिलने के बाद पुलिस लाइंस में अतीक अहमद को रखा जाएगा. पुलिस लाइंस कैंपस में अतीक अहमद को क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा जाएगा. क्राइम ब्रांच का दफ्तर सुरक्षा के लिहाज से बेहद उपयुक्त है.

बैकग्राउंड

Atiq Ahmed News Live: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लाने के लिए प्रयागराज पुलिस आज साबरमती जेल पहुंची. उमेशपाल केस में अतीक के खिलाफ B-वारंट लेकर यूपी पुलिस पहुंची. इसके बाद साबरमती जेल में कागजी कार्रवाई पूरी की गई. फिर जेल में अतीक का मेडिकल हुआ. अब अतीक को लेकर प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से रवाना हो गई है.


बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शिकंजा सिर्फ अतीक अहमद पर नहीं, बल्कि माफिया फैमिली के हर उस शख्स पर कसता जा रहा है जो शूटआउट की स्क्रिप्ट लिखने में शामिल रहा है. उस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है अतीक की सबसे करीबी यानी अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन का. उस पर कानून का फंदा कसता जा रहा है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही वो भी सलाखों के पीछे होगी.


माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे
इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ धूमनगंज थाना में और एक मुकदमा दर्ज किया है. डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि साबिर हुसैन की तहरीर पर सोमवार रात को धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 120-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.


साबिर हुसैन ने तहरीर में कहा, ''15 फरवरी, 2023 को शाम साढ़े सात बजे अतीक अहमद का चचेरा भाई असलम मंत्री और असाद कालिया मेरे घर पर आए और कहा कि अतीक भाई ने तुम्हें गुजरात बुलाया है. जब मैंने उनके साथ जाने से मना किया तो उन्होंने गालियां देते हुए मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.''


28 मार्च को पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण के करीब 17 साल पुराने मामले में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी. अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.