Atiq Ahmed के बेटे असद का मॉरिशस कनेक्शन? पुलिस को फोन में मिला मैसेज, कहा था- अंकल...
अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल फोन से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. इसमें दावा किया गया है कि वह प्रयागराज निवासी एक शख्स के संपर्क में था जो उमेश पाल हत्याकांड के वक्त मॉरिशस में था.
Atiq Ahmed News: उमेशपाल व उसके दो सरकारी गनर हत्याकांड मामले में.पुलिस को नए सबूत मिले हैं. पुलिस को यह सबूत माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के फोन से मिले हैं. उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक मुठभेड़ में मारे गए असद के फोन से कुछ मैसेज मिले हैं. जिसके बाद इस पूरे मामले में मॉरीशस अंकल की एंट्री हुई है.
एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल फोन में पुलिस को मॉरीशस अंकल का मैसेज मिला. उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरारी काट रहे असद ने मॉरीशस में बैठे एक शख्स को टेक्स्ट मैसेज भेजे थे.
दावा है कि प्रयागराज का रहने वाला शख्स हत्याकांड के वक्त मॉरीशस में था. मदद मांगने के लिए असद ने मॉरीशस में बैठे अंकल को मैसेज भेजा था 'अंकल कुछ करो'. इसके जवाब में लिखा गया था..'मैं मॉरिशस मे हूं.' अब प्रयागराज के रहने वाले इस मॉरीशस वाले अंकल के भूमिका को पुलिस खंगाल रही है. दावा है कि मॉरीशस वाला ये रहस्यमयी अंकल प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक कई रसूखदारों का करीबी है.
क्या है उमेश पाल हत्याकांड मामला?
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या हुई थी. उसके एक दिन बाद सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को पांच शूटरों की फुटेज मिली थी जिसमें एक अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद भी था. जिसके बाद असद की खोजबीन शुरू हो गई थी. हत्याकांड के तकरीबन डेढ़ महीने बाद पुलिस को सूचना मिली कि झांसी के पारीक्षा डैम की तरफ असद आपने किसी साथी के साथ छुपा हुआ है जहां पर धरपकड़ के बीच पुलिस और असद के बीच फायरिंग हुई और इसमें असद और उसका साथ गुलाम मारा गया था. यहीं से असद के मिले मोबाइल की छानबीन में पुलिस को इस मॉरिशस अंकल का नाम सामने आया है.
फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रही है, पर सूत्रों की माने तो इस मॉरिशस अंकल के बारे में पुलिस और जानकारी इकट्ठा कर रही है.
Lok Sabha Elections 2024: BJP भी चाहती है कन्नौज से चुनाव लड़ें अखिलेश यादव? सामने आई ये वजह