Vijay Mishra Arrested: अतीक अहमद और अशरफ के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर शाइस्ता परवीन और जैनब की चर्चा शुरू हो गई है. दावा है कि पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जिस जगह से विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया वहां अतीक के परिवार की एक महिला मौजूद थी. आशंका जताई जा रही है कि वह महिला शाइस्ता या जैनब में से कोई हो सकती है. 


पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि विजय मिश्रा, लखनऊ के जिस होटल में महिला से मिलने आया था, वह शाइस्ता या जैनब हो सकती हैं. आशंका है कि मुकदमे लड़ने के लिए पैसे की कमी के चलते अतीक की बेनामी संपत्तियों की डील की जा रही है. दीगर है कि शाइस्ता और जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी और परिवार के सदस्यों के साथ तीन महीने से ज्यादा वक्त से फरार हैं.


Atiq Ahmed News: अतीक के बेनामी संपत्ति की डील करने लखनऊ पहुंचा था विजय मिश्रा, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा


होटल से विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया
हिन्दी अखबार अमर उजाला के अनुसार  जब एसटीएफ और पुलिस की टीम ने लखनऊ के होटल से विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया उसके तत्काल बाद बुर्के में एक महिला और उसका साथी निकले और फिर लापता हो गए. उधर, पुलिस ने अब इस आशय की जांच शुरू कर दी है कि विजय मिश्रा के साथ जो महिला थी, वह कौन था. 


बता दें उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील और वांछित आरोपी विजय मिश्रा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित मिश्रा को धूमनगंज थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया.


विजय मिश्रा पर कई मुकदमे दर्ज
उन्होंने बताया कि मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा को लखनऊ के एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गत 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अप्रैल में एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, मामले में वांछित अन्य आरोपी, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और दो शूटर फरार हैं.