Atiq Ahmed News: अतीक के दफ्तर में मिला खून शाइस्ता का था या किसी और का? पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
Atiq Ahmed News: फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि अतीक के दफ्तर में मिला खून एक ही शख्स का था. हालांकि पत्नी शाइस्ता की खुदकुशी के दावे पर पुलिस ने ये बात कही है.
Atiq Ahmed Office: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दफ्तर में मिले खून को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच की पूरी हो गई है. इस जांच में पुलिस ने अतीक के दफ्तर में पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के खुदकुशी की कोशिश के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है. इसके साथ ही यहां पर किसी अन्य महिला की मौजूदगी की बात भी अफवाह साबित हुई है. पुलिस के मुताबिक अतीक के दफ्तर में चोरी के इरादे से कुछ नशेड़ी घुसे थे, जिन्होंने आपस में मारपीट की इस दौरान एक नशेड़ी ने दूसरे पर हमला कर दिया था.
अतीक के दफ्तर में मिले खून को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि ये खून एक ही शख्स का था. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि चोरी की नीयत अतीक के दफ्तर में घुसे नशेड़ियों ने आपस में मारपीट की थी. मारपीट और विवाद के दौरान एक नशेड़ी ने दूसरे पर चाकू से हमला किया था. चाकू से किए गए हमले में निकले खून के निशान जमीन पर पाए गए थे. इस दौरान खून रोकने के लिए वहां रखे कपड़ों का इस्तेमाल किया गया था. इसलिए यहां पर कपड़ों से भी खून मिला था.
पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस के मुताबिक इन नशेड़ियों की संख्या चार के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है. इन लोगों से पूछताछ कर दफ्तर में घुसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीक के दफ्तर में उसका कोई नौकर परिवार के साथ रहता था. परिवार के कपड़े भी वहीं आलमारी में रखे रहते थे. उमेश पाल शूटआउट केस के बाद वो लोग दफ्तर छोड़कर फरार हो गए थे. बुलडोजर चलने की वजह से इस दफ्तर में कोई भी आसानी से घुस सकता था.
इंसानी खून होने की बात आई सामने
पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा चलाने वाले कुछ नशेड़ी चोरी की नीयत से 5 दिन पहले इस दफ्तर में दाखिल हुए थे और यहां रखे हुए सामानों को खंगाल रहे थे. इसी बीच नशे को लेकर उन लोगों में आपस में मारपीट हुई. इस बीच किसी एक नशेड़ी ने किचन में रखे चाकू से हमला किया. इसी वजह से चाकू और कपड़ों के साथ ही जमीन पर भी खून पाया गया. एफएसएल रिपोर्ट में भी इंसानी खून होने की बात सामने आई थी. खून में इंसानी हीमोग्लोबिन पाया गया था. पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट सामने आने के बाद दफ्तर में शाइस्ता परवीन के खुदकुशी की कोशिश का दावा अफवाह साबित हो गया है. वहीं पुलिस अब दफ्तर में घुसे नशेड़ियों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए दफ्तर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP Bypolls 2023: सपा प्रत्याशी ने सीएम योगी बताया भाई, कहा- 'उपचुनाव में जरूर मिलेगा मेरे भाई का आशीर्वाद'