Atiq Ahmed Jail Food: माफिया अतीक अहमद का साबरमती टू नैनी जेल का सफर पूरा हो चुका है. कल रविवार को साबरमती जेल से निकला माफिया अतीक प्रयागराज की नैली जेल में पहुंच गया है और जेल में आते ही अतीक ने सबसे अपनी पगड़ी उतारी है. इसके साथ ही लंबे सफर से आया हारा-थका हुआ माफिया अतीक स्पेशल हाई सिक्योरिटी बैरक में लेट गया है. जिस बैरक में पचास बंदी रखे जाते हैं उसमें अकेले ही अतीक को रखा गया है.


जेल में अतीक को मिलेगा नॉर्मल खाना


जेल पहुंचते ही एक हेड जेल वार्डर, दो जेल वार्डर ने अतीक की तलाशी ली. वहीं जेल गेट पर मेटल डिटेक्टर से अतीक की तलाशी हुई और इसका हाईट, वेट भी चेक हुआ. अब जेल में माफिया अतीक को नॉर्मल खाना मिलेगा. जो जेल मेन्यू के हिसाब से बाकी कैदी खाना खाएंगे उसी खाने को अतीक खायेगा. इसके साथ ही अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से लाकर नैली जेल में शिफ्ट किया गया है. अतीक और अशरफ को नैनी जेल आने से पहले नैनी जेल में पुलिस बल की भारी तैनाती थी और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था. 


अपहरण के मामले में 28 मार्च को अदालत में पेश होगा अतीक


इसके अलावा नैनी जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायी गई थी. नैनी केंद्रीय जेल के एक उच्च अधिकारी ने बताया की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. उन्होंने बताया कि वहीं अतीक के बेटे अली को एक अलग बैरक में रखा गया है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है. अदालत के आदेश के तहत माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है.


Gangster Atiq Ahmed: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा अतीक अहमद का काफिला, 24 घंटे में पूरा हुआ सफर