Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब प्रयागराज पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही विजय मिश्रा की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. मिश्रा के गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ से कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस को उसके पास मिले मोबाइस फोन से भी केस से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को शक है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब लगातार उसके सपंर्क में थी. 


अतीक अहमद के करीब वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के हयात होटल से गिरफ्तार किया गया था. जिस दिन उसकी गिरफ्तार हुई उस दिन वहां अशरफ की पत्नी जैनब के भी होने की बात सामने आई है. पुलिस को शक है अतीक की हत्या के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब लगातार विजय मिश्रा के संपर्क में बनी हुई थी ऐसे में विजय मिश्रा की रिमांड लेने के बाद शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब को लेकर भी सवाल किए जाएंगे.  


उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तारी


वकील विजय मिश्रा की प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में गिरफ्तारी हुई है. जल्द ही कुछ अन्य मामलों में भी विजय मिश्रा का रिमांड बनवाया जाएगा. विजय मिश्रा के खिलाफ 2 महीने पहले फर्नीचर कारोबारी से अतीक अहमद के नाम पर 3 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का भी केस दर्ज हुआ था. उस उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है. खबरों के मुताबिक विजय मिश्रा ने ही अतीक के गुर्गों तक उमेश पाल की लोकेशन दी थी. इससे पहले उसने बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात भी की थी. वो लगातार अशरफ के संपर्क में था. 


शाइस्ता और जैनब अब भी फरार


आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, जैनब और उसकी बहन आयशा नूरी फरार चल रही हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से मध्यप्रदेश ओडिशा तक कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. पुलिस की ओर से शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है लेकिन फिर भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने पुलिस जांच में किया बड़ा खुलासा, हुआ अब ये एक्शन