Atiq Ahmad News: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद से ही फरार है. जबकि सूत्रों के अनुसार शाइस्ता अपने पति अतीक अहमद की संपत्ति और कंपनियों को अपने नाम करवा रही है. एसटीएफ (STF) को उसकी दिल्ली, मुंबई, यूपी सहित कई जगहों पर संपत्ति अपने नाम करवाने की जानकारी मिली है. इस काम को करने में शाइस्ता अकेली नहीं है. कई बेनाम संपत्तियों को हासिल करने में चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित कई लोग मदद कर रहे है.


शाइस्ता परवीन को ढ़ूंढ़ने के लिए पुलिस लगातार हर जगहों पर दबिश कर रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब तक पुलिस को इस मामले में कोई अहम जानकारी नहीं मिली है. वहीं एसटीएफ और यूपी पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार शाइस्ता परवीन रियल एस्टेट की कारोबार कर रही है. उसने कई बेनाम संपत्तियों को अपने नाम करवाया है. यही नहीं कई संपत्तियों को अपने सगे संबंधियों के नाम भी किया. एसटीएफ और यूपी पुलिस इस संदर्भ में जानकारी हासिल करने में जुटी है. 


UP Politics: CBI की रडार पर मायावती, 20 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें


शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित
पुलिस को शाइस्ता परवीन के प्रयागराज में छिपे होने की आशंका है. पिछले दिनों उसकी लोकेशन प्रयागराज और कौशांबी बॉर्डर पर मिली थी, जिसके बाद इस इलाके के कई गांवों में छापेमारी की गई थी. लेकिन शाइस्ता को पकड़ने में पुलिस अभी तक असफल रही है. शाइस्ता परवीन हर बार चकमा देने में कामयाब हो जाती है. मालूम हो कि फरार होने के बाद शाइस्ता पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.


बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बीते दिनों से फरार चल रही शाइस्ता परवीन की तलाश अभी जारी है. अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे में भी शाइस्ता शामिल नहीं हुई थी. जबकि बेटे असद के जनाजे में भी नहीं गई थी. हत्याकांड के बाद से ही वो फरार चल रही है.