Atique-Ashraf Shootout Case: उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद की विदेश में संपत्ति के रिकॉर्ड का पता लगाएगा. अतीक अहमद के वकील रहे खान सौलत हनीफ से मिला इनटपुट आधार बना है. 20 वर्षों तक राजदार रहे खान सौलत हनीफ ने दुबई में अतीक अहमद के फ्लैट होने की जानकारी दी थी. विदेश में संपत्ति का रिकॉर्ड खोजने की कवायद कर रही पुलिस अतीक अहमद के करीबी की मदद लेगी. कस्टडी के दौरान सौलत ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि अशरफ के साले सद्दाम को मामले की जानकारी है. पुलिस सद्दाम के करीबी रहे लोगों तक पहुंचकर संपत्ति का दस्तावेज तलाश करेगी. बताया जाता है कि करेली के एक युवक की सद्दाम से जान पहचान है.


विदेश में अतीक की संपत्ति का पता लगाने की है कवायद


पुलिस ने युवक के घरवालों से खुफिया तौर पर संपर्क साधा है. संपर्क साधने की मंशा युवक से अतीक की संपत्ति का लेखाजोखा हासिल करना है. युवक कारोबार के सिलसिले में दुबई की यात्रा कर चुका है. परिजनों को सद्दाम की भूमिका से जुड़े दस्तावेज की जानकारी भी जुटाने को कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि दुबई में रह रहे करेली के युवक तक पुलिस की पहुंच हो गई है. संपर्क का सूत्रधार युवक का भाई बना है.


भाई के जरिए दुबई में युवक तक पुलिस ने पहुंचाया संदेश 


पुलिस ने भाई के जरिए युवक तक काम करने का संदेश भिजवा दिया है. युवक को लालच दिया गया है कि दुबई से वापसी पर पुलिस में नौकरी मिल सकती है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ था कि अतीक की संपत्ति का दस्तावेज तैयार करने का काम खान सौलत हनीफ करता था. उसने बताया था कि दुबई में काली कमाई को ठिकाने लगाने का काम अशरफ का साला सद्दाम करता है. अब पुलिस की रडार पर अतीक अहमद के करीबी आ गए हैं. 


Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज, प्रयागराज में पुलिस ने FIR में लगाई ये धाराएं