Atiq Ahmed के एक और रिश्तेदार पर गिरेगी गाज! मिले 40-50 रजिस्ट्री पेपर्स, करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप
Atiq Ahmed News: वक्फ बोर्ड की जमीनों के फर्जीवाड़े में अशरफ के दोनों साले सद्दाम और मास्टर जैद आरोपी हैं.
Atiq Ahmed News In Hindi: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले मास्टर जैद की अलमारी से वक्फ बोर्ड से संबंधित 40 से 50 रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं. मास्टर जैद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीनों के फर्जीवाड़े का आरोपी है. वक्फ बोर्ड की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले की अब रेवेन्यू टीम जांच करेगी.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने डीएम प्रयागराज को इस बाबत पत्र लिखा. डीसीपी ने रेवेन्यू टीम गठित कर जांच कराए जाने की सिफारिश की है. फर्जी रजिस्ट्री के कागजातों की जांच के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कराएगी.
वक्फ बोर्ड की जमीनों के फर्जीवाड़े में अशरफ के दोनों साले सद्दाम और मास्टर जैद आरोपी हैं. अधिवक्ता उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी सद्दाम बदायूं जेल में बंद है, जबकि मास्टर जैद फरार है. मास्टर जैद एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज में इतिहास के प्रवक्ता पद पर तैनात है.
मास्टर जैद लंबे समय से स्कूल से गायब था और अटेंडेंस रजिस्टर में हाजिरी लगा रहा था. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद याकूब ने जैद के खिलाफ पुरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कर रखा है.
स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर में 18 नवंबर 2023 तक जैद के हस्ताक्षर मिले थे जबकि इसके बाद 20 नवंबर 23 से अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं हुए. मास्टर जैद का रजिस्टर कॉलेज की एक अलमारी में रखा हुआ था.
पुलिस को अलमारी में कई दस्तावेज मिले
जैद का रजिस्टर पता करने गई पुलिस को अलमारी में कई दस्तावेज मिले हैं. वक्फ बोर्ड की दूसरी संपत्तियों के फर्जीवाड़े के सामने आने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इससे पहले वक्फ बोर्ड की 70 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में अशरफ के सालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
हाल में ही शाहगंज थाने में मास्टर जैद पर पांच लाख की रंगदारी मांगने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है. वक्फ प्रापर्टी के मुतवल्ली अम्माद हसन के सहयोगी फूलचंद केसरवानी ने केस दर्ज कराया है. आरोप लगाया गया कि जैद ने हेलमेट पहनकर फूलचंद से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. जानकारी नहीं देने पर उसे और मुतवल्ली अम्माद को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई. बाद में मोबाइल फोन से भी धमकी दी गई.
जैद के साथ ही सहयोगी अब्दुल समद और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ. आईपीसी की धारा 386 और 120 बी के तहत केस दर्ज हुआ है. जैद के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं. मास्टर जैद पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा है.