प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद पर योगी सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. पहले उसके भाई एक लाख के इनामी पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गिरफ्तारी हुई और अब उसके कार्यालय से दो लाइसेंसी असलहे बरामद किए गए हैं. अतीक अहमद के नाम से जारी रायफल और पिस्टल के दोनों लाइसेंस को 2017 में सूबे में योगी सरकार बनने के बाद ही रद्द कर दिया गया था.
लाइसेंस रद्द होने के बाद भी नहीं दी थी शस्त्रों की जानकारी
दोनों लाइसेंस रद्द होने के बाद भी शस्त्रों के बारे में अतीक अहमद ने प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी और न ही जमा किया था. जिसको लेकर अतीक अहमद के विरुद्ध खुल्दाबाद थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. वही मंगलवार की शाम को पुलिस ने अतीक अहमद के कर्बला स्थित कार्यालय में छापेमारी करके रायफल और पिस्टल की बरामदगी की है.
एसएसपी अभिषेक दीक्षित का बयान
प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम आईएस 227 गैंग के सरगना पूर्व सांसद अतीक अहमद के कार्यालय पर खुल्दाबाद पुलिस ने छापेमारी करके दो शस्त्रों की बरामदगी की है. बरामद किए गए दोनों शस्त्रों के लाइसेंस 2017 में ही रद्द कर दिए गए थे. दोनों शस्त्रों के लाइसेंस रद्द होने के बावजूद अतीक अहमद ने शस्त्रों के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी और न ही किसी दुकान पर उन्हें जमा किया. इस बीच शस्त्रों की जानकारी के लिए पुलिस की तरफ से उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद अतीक अहमद के विरुद्ध खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक अहमद के कार्यालय से दोनों शस्त्रों को बरामद कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अतीक अहमद गैंग से जुड़े सक्रिय गुर्गों की लिस्ट तैयार की जा रही है. उसके सक्रिय गुर्गों को जल्द ही चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: