Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद की सजा पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, 'कोई भी गुंडा हो, हम सभी को सजा दिलाएंगे'
UP News: ब्रजेश पाठक ने बुधवार को हमीरपुर दौरे पर वृक्षारोपण से लेकर स्कूल से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस दौरे पर पत्रकारों से बात की और अतीक अहमद को हुई सजा मामले में प्रतिक्रिया दी.
Brajesh Pathak Hamirpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को मिली सजा मामले में कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है. ऐसे में अतीक हो या कोई भी गुंडा-माफिया हो, हम अपनी पैरवी को मजबूत रखते हुए सभी को सजा दिलाएंगे. हमने 6-6 महीने में फांसी से लेकर उम्रकैद (Life Imrisonment) की सजा दिलाई है. बच्चों और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोका है. आज अपराधियों में प्रदेश सरकार और कानून का खौफ है. ब्रजेश पाठक ने ये बातें अपने हमीरपुर दौरे पर कहीं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मंगलवार को कहा था कि हमारी सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया कर रही है. इसी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अपराधियों को लेकर कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. बता दें कि प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उमेश पाल का 2006 में अपहरण कर लिया गया था.
हमीरपुर दौरे पर डिप्टी सीएम ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कई दिनों से मंडल के दौरे पर हैं. उसी क्रम में बुधवार को वह हमीरपुर दौर पर आए. वह महोबा के रास्ते हमीरपुर पहुंचे. यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया. ब्रजेश पाठक ने मौदहा कस्बे की सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया. इसके बाद कान्हा गो-आश्रय स्थल पर गायों का तिलक किया और उन्हें गुड़ भी खिलाया. ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरा बुंदेलखंड विकास के मामले में नंबर एक पर हो, इसका स्थलीय परीक्षण करने के लिए हम यहां पहुंचे हैं. ब्रजेश पाठक ने हमीरपुर के सुमेरपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्मार्ट क्लास की शुरुआत की.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: यूपी में बीजेपी का मिशन तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा, BSP का बिगड़ेगा खेल!