Atiq Ahmed Shifting: अतीक अहमद के भाई अशरफ का यूपी पुलिस के सामने दिखा खौफ, जानिए क्या कहा?
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बाद अब उनके भाई अशरफ को भी यूपी पुलिस (UP Police) बरेली जेल से लेकर रवाना हो गई है. इस दौरान अशरफ खौफ में नजर आया और मीडिया के सामने उसने प्रतिक्रिया दी.
Atiq Ahmed Shifting: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की एक टीम रविवार शाम को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर साबरमती (Sabarmati Jail) जेल से रवाना हुई. इसके अगले दिन सोमवार को अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी शिफ्ट करने की तैयारी तेज कर दी. सोमवार के सुबह करीब नौ बजे अशरफ को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज (Prayagraj) के लिए रवाना हुई. इस दौरान अशरफ बेहद ही खौफ में नजर आया.
अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेने के लिए यूपी पुलिस रविवार की सुबह बरेली जेल पहुंची. बरेली जेल में बंद अशरफ को लेकर जैसे ही पुलिस बाहर निकली तो मीडिया ने उससे सवाल किया. जब अशरफ से सवाल किया पूछा गया तो उसने खौफ भरे अंदाज में कहा, "उसे जान का खतरा है." हालांकि इसके बाद पुलिस लेकर उन्हें आगे लेकर पुलिस बढ़ गई. उम्मीद जताई जा रही है कि अतीक अहमद और अशरफ को यूपी पुलिस लेकर सोमवार की शाम को प्रयागराज पहुंच सकती है.
अतीक अहमद बेखौफ, तस्वीरों में देखिए साबरमती से यूपी आने तक किस अंदाज में दिखा माफिया
2019 जेल साबरमती जेल में है माफिया
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अहमद जून 2019 से साबरमती जेल में बंद थे. उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, अतीक अहमद को उसके गृह राज्य से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि प्रयागराज पुलिस की एक टीम को अतीक अहमद को लाने के लिए भेजा गया था, जिसे दी गई तारीख पर अदालत में पेश करना है.
शर्मा ने कहा, ‘‘प्रक्रिया के तहत, सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर अदालत के समक्ष पेश किया जाना है और फिर उन्हें संबंधित जेलों में वापस भेज दिया जाना है.’’ अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं. उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था. उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था. चौबीस फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.