Atiq Ahmed Shootout: माफिया अतीक अहमद (Atuq Ahmed) की पुलिस कस्टडी (Police Custody) में हुई हत्या के बाद पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है. भदोही (Bhadohi) जनपद में निकाय चुनाव और ईद पर्व को देखते जनपद की पुलिस की तरफ से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने जनपद के सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग अभियान लगातार चला रही है तो वही ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने में जुटी है जो पत्रकारिता के भेष में गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त है.


भदोही जनपद में दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया तीनों तहसीलों में चल रही है. ईद का पर्व भी सामने है ऐसे में भदोही जिला प्रशासन भी काफी सतर्क है. प्रयागराज जनपद की सीमा से सटे भदोही जनपद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्रयागराज में हुई घटना के बाद से ही जनपद के सभी एंटी पॉइंट पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है वहीं सभी नामांकन स्थलों पर भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.


भदोही में सुरक्षा बढ़ाई गई


पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिस तरह से प्रयागराज में हत्या हुई है उसे देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नामांकन स्थलों पर जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है. एसपी ने कहा कि प्रयागराज में फर्जी पत्रकार बन घटना को अंजाम देने के प्रकरण में भी जनपद पुलिस अब जिले में सतर्कता बरत रही है और भदोही में ऐसे लोगो को भी चिन्हित किया जा रहा है जो पत्रकारिता की भेष में गैरकानूनी कार्यो में लिप्त हैं. डॉ अनिल का कहना है कि पत्रकारों को अपने कार्यों में कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है.


फर्जी पत्रकारों पर भी पुलिस की नजर


प्रयागराज में जिस तरह से अतीक और अशरफ की हत्या की गई उससे जनपद में नेतागण और अधिकारी कर्मचारी वर्ग भी सकते में हैं. लोगों में चर्चा भी है कि जिस किसी का भी किसी से रंजिश हो तो उसे पत्रकार बन निपटा दीजिए, ऐसे में डर की भावना बनी रहेगी, क्योंकि पत्रकार हर जगह कहीं भी घुस जाते है, वैसे भी जनपद में जहां देखो वहां पत्रकारों की भरमार है और आए दिन तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ शिकायतें बढ़ रही हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने पहली बार बड़ी संख्या में मुस्लिमों को दिया टिकट, मोदी-योगी गढ़ में उतारे इतने मुस्लिम कैंडिडेट