(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atiq Ahmed Shot Dead: बसपा नेता इमरान मसूद बोले- 'बात करते हुए लगता है डर, पता नहीं कौन हमला...'
Atiq Ahmed Murder Case: बसपा नेता इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई चीज नहीं रह गई है.
Saharanpur News: प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी के चलते अब बसपा नेता इमरान मसूद ने अतीक और अशरफ हत्याकांड पर यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा कि हम अपराधियों का समर्थन नहीं करते, लेकिन प्रयागराज में जिन दो लोगों की हत्या हुई है, उनमें से एक विधायक और एक पूर्व सांसद थे. उन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी कि हमारी जान को खतरा है और सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए आदेश दिया था.
बसपा नेता इमरान मसूद ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई चीज नहीं रह गई है. इमरान मसूद ने आगे कहा कि अब तो हमें आप लोगों से बात करते हुए डर लगता है, पहचान करके बात करनी पड़ती है, पता नहीं कौन व्यक्ति आप में से हमला कर दे.
मीडियाकर्मी बनकर आए थे हमलावर
बता दें कि शनिवार रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. हत्या का पूरा वीडियो सार्वजनिक है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल और अन्य समान मिला है. तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये और घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद अब इमरान मसूद का ये बयान सामने आ रहा है. वहीं कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों का नाम लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य है.
यह भी पढ़ें:-
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती