Atiq Ahmed Murder Case Live: प्रयागराज से एसीपी नरसिंह नारायण सिंह हटाए गए, डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया
Atiq Ahmed Murder News Live: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की गोली मारकर हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुका है.
LIVE
![Atiq Ahmed Murder Case Live: प्रयागराज से एसीपी नरसिंह नारायण सिंह हटाए गए, डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया Atiq Ahmed Murder Case Live: प्रयागराज से एसीपी नरसिंह नारायण सिंह हटाए गए, डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/925366ba07231e036dc781746e7ec1b01681621966461369_original.jpeg)
Background
Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई. अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई. अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हमलावरों ने हमला किया. सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने अचानक गोली तानकर हमला कर दिया. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है.
अस्पताल ले जाने के दौरान चली गोली
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई. अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हमलावरों ने हमला किया. सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने अचानक गोली तानकर हमला कर दिया. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है.
गोली गलने के बाद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. दो दिन पहले अतीक अहमद के बेटे का झांसी में एनकांउटर किया गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी मिलते ही अतीक अहमद और अशरफ को मारने का प्लान बनाया गया था. आरोपी मीडियाकर्मी के वेश में चैनल की तरह एक नया माइक लेकर वहां पहुंचा था और जैसे ही मीडिया बाइट लेने की कोशिश की, तभी फायरिंग की गई. इसे लेकर अब राजनीतिक भी शुरू हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि इस घटना से जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं. इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए.
वकील दयाशंकर मिश्रा पर बम फेंके जाने की खबर असत्य
डीसीपी प्रयागराज दीपक भूकर ने कहा कि प्रयागराज के कटरा इलाके में बम फेंकने की सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि हर्षित सोनकर नामक व्यक्ति का शिवांश यादव से झगड़ा चल रहा है जिस कारण हर्षित ने उस गली में बम फेंका. इसमे कोई चोटिल नहीं हुआ है. अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा पर बम फेंके जाने की खबर असत्य है.
प्रयागराज से एसीपी नरसिंह नारायण सिंह हटाए गए
प्रयागराज से एसीपी नरसिंह नारायण सिंह हटा दिए गए हैं. उन्हें डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. नरसिंह नारायण सिंह थाना शाहगंज और धूमनगंज के एसीपी थे. धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और शाहगंज इलाके में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई थी. 43 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से महेंद्र सिंह को प्रयागराज एसीपी पद पर भेजा गया.
गुड्डु मुस्लिम, अरमान और साबिर फरार हैं
ADG, STF अमिताभ यश ने कहा कि 3 मुख्य शूटर (गुड्डु मुस्लिम, अरमान, साबिर) फरार हैं, इन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है. इसके अलावा षड़यंत्र में जो लोग शामिल हैं जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल हैं, उन पर 50 हजार रुपए का इनाम है. इन सभी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
यूपी पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन के प्रयागराज के मरियाडीह गांव स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले प्रयागराज के गोबर गली इलाके में देसी बम फटा. इससे हड़कंप मच गया है.
हमारी पुलिस सतर्क है- ADG
ADG लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेसन ने देहरादून में कहा कि जिस दिन ये घटना हुई (अतीक अहमद की हत्या) उसी दिन उत्तराखंड के सभी जिलों के SP को निर्देष दे दिए गए. हमारी पुलिस सतर्क है और अगर किसी भी स्थान पर कुछ संदिग्ध होता है तो पुलिस सुरक्षा का ध्यान रखेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)